Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोगा में सीनियर BJP नेता सोनी मंगला पर खौफनाक हमला, हथियारबंद बदमाशों ने लूटे एक लाख रुपये

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 03:41 PM (IST)

    मोगा में सीनियर भाजपा नेता सोनी मंगला पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगला ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनसे एक लाख रुपये भी छीन लिए। उन्होंने पहले से मिल रही धमकियों की भी बात कही। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    Hero Image

    मोगा में सीनियर भाजपा नेता सोनी मंगला पर हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, मोगा। स्थानीय पुरानी अनाज मंडी में गत दिवस सीनियर भाजपा नेता व समाजसेवी सोनी मंगला की हथियारबंद लोगों की ओर से मारपीट की गई है, घायल को इलाज के लिए मोगा के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में दाखिल राकेश कुमार सोनी मंगला ने आरोप लगाया कि मारपीट के अलावा उनसे 1 लाख रुपये की भी छीन लिए गए है। राकेश कुमार उर्फ सोनी मंगला ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उसको धमकियां मिल रही थी।

    भाजपा नेता ने कहा कि मोगा में सरेआम अमन-कानून की धज्जियां उड़ रही हैं तथा आम लोगों का जीना दूभर होकर रह गया है। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी से इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

    जब इस संबंध में थाना सिटी साऊथ के प्रभारी भलविन्द्र सिंह से बात की, तो उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच कर हमलावरों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। उनकी ओर से आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रहे हैं।