Punjab News: मुक्तसर में हेरोइन की सप्लाई देने जा रहे बाप-बेटी गिरफ्तार
मुक्तसर में थाना सदर मलोट और सीआइए स्टाफ ने नशा तस्कर बाप-बेटी को 300 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। बलवंत सिंह और उसकी बेटी काजल रानी हेरोइन स ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, मुक्तसर। थाना सदर मलोट और सीआइए स्टाफ ने नशा तस्कर बाप-बेटी को 300 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि एक दिन पहले 50 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए हरीश कुमार उर्फ खंडा निवासी मलोट को बाप-बेटी ने ही हेरोइन सप्लाई की थी।
आरोपितों की पहचान बलवंत सिंह उर्फ लधा और काजल रानी पुत्री बलवंत सिंह निवासी गांव चक बलोचा महालम, जिला फाजिल्का के रूप में हुई है।
डीएसपीडी रमनप्रीत सिंह गिल ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि बाप-बेटी नशा सप्लाई करते हैं। पुलिस ने टीम का गठन कर मोटरसाइकिल सवार बाप-बेटी को रोका। तलाशी के दौरान उनसे 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।