नवांशहर: फाइनेंस दफ्तर में चोरों ने शटर तोड़ की चोरी, नकदी लेकर फरार; घटना सीसीटीवी में कैद
नवांशहर में एक फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में चोरी हो गई। चोरों ने शटर का ताला तोड़कर मंदिर में रखे पैसे और दराज से नकदी चुराई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें एक व्यक्ति चोरों को गाइड करता दिख रहा है। दफ्तर मालिक अनूप कुमार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, नवांशहर। नवांशहर में चोरी व लूट-पाट की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शहर व आसपास के क्षेत्रों से आए दिन झपटमारी, लूट व चोरी की वारदातों की लगातार जानकारी प्राप्त हो रही है। ऐसा ही एक मामला डॉ बीआर अंबेडकर चौक समीप शंकर राकेश मार्केट में सामने आया, जहां चोरों ने वीरवार-शुक्रवार की रात्रि जहां स्थित एक फाइनेंस कंपनी के दफ्तर के ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
चोर दफ्तर के शटर का ताला तोड़कर भीतर घुसे और दफ्तर के मंदिर में चढ़ावे के रूप में रखे खुल्ले पैसे और दफ्तर के दराज में रखे तीन से चार हजार रुपये चुराकर फरार हो गए। चोरी की ये घटना दफ्तर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे चोरी करने वाले चोर को कोई अन्य व्यक्ति गाइड कर रहा था।
मामले की जानकारी देते हुए दफ्तर के मालिक अनूप कुमार ने बताया कि 14 अगस्त की रात को वे अपने दफ्तर को रोजाना की तरह ताला लगाकर घर चले गए थे, लेकिन 15 अगस्त शुक्रवार को सुबह जब वे अपने दफ्तर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि शटर ऊपर उठा हुआ था।
जब वह दफ्तर के भीतर गए तो उन्होंने देखा कि दफ्तर में रखी अलमीरा और टेबल के सभी दराजों के ताले टूटे हुए थे और सभी फाइलें इधर-उधर बिखरी हुई थी। उन्होंने बताया कि वे अपने दफ्तर में अधिकतर कैश नहीं रखते, लेकिन कुछ खुल्ले पैसे वे अपने साथ नहीं लेकर जाते।
उधर चोरी की जानकारी पुलिस को दे दी गई है व थाना सिटी प्रभारी इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचकर छानबीन कर सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है व चोर बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।