Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 से 28 अक्टूबर तक हेंमकुंट एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 25 Oct 2021 10:58 PM (IST)

    विभाग द्वारा उक्त चार दिन के लिए जिन यात्रियों ने अपनी रिजर्वेशन करवाई हुई थी उन्हें बिना किसी काट के पूरे पैसे रिफंड किए जाएंगे। जानकारी अनुसार हरिद्वार रेल सेक्शन पर ट्रैक का काम चल रहा है।

    Hero Image
    25 से 28 अक्टूबर तक हेंमकुंट एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल

    जागरण संवाददाता, पठानकोट: कटड़ा से ऋषिकेष जाने वाली हेमकुंट एक्सप्रेस 25 से 28 अक्टूबर तक रद रहेगी। रेल सेक्शन पर चल रहे कार्य के चलते रेलवे द्वारा 24 से 29 अक्टूबर तक हरिद्वार-ऋषिकेश और देहरादून रेल सेक्शन में ब्लाक लिया गया है, जिसके चलते जहां कई ट्रेनों को रद किया गया है, वहीं कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। ट्रेनों के रद रहने से रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उनको बस, टैक्सी या अन्य माध्यम से सफर करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग द्वारा उक्त चार दिन के लिए जिन यात्रियों ने अपनी रिजर्वेशन करवाई हुई थी उन्हें बिना किसी काट के पूरे पैसे रिफंड किए जाएंगे। जानकारी अनुसार हरिद्वार रेल सेक्शन पर ट्रैक का काम चल रहा है। इसके चलते रेलवे ने कटड़ा से रोजाना ऋषिकेश जाने वाली हेमकुंट एक्सप्रेस को 25 से 28 अक्टूबर तक रद किया है। वहीं अमृतसर से जाने वाली हरिद्वार एक्सप्रेस तथा अमृतसर से हरिद्वार के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी 26 से 29 अक्टूबर तक रद किया है। पठानकोट से हरिद्वार व ऋषिकेश के लिए सोमवार को दोपहर दो बजे तक यात्रा करने वाले 15 यात्रियों ने अपनी टिकट रद करवाई है। विभाग द्वारा उक्त सभी यात्रियों को बिना किसी कटौती के पूरे पैसे रिफंड किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन कैंसिल होने का यात्रियों को मोबाइल के जरिए संदेश दिया जा रहा है। जिन यात्रियों ने आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर पर टिकट बुक करवाई है उन्हें उसी साइट से पैसे रिफंड हो जाएंगे। जबकि, जिन यात्रियों ने काउंटर से टिकट बुक करवाई है उन्हें काउंटर पर आना पड़ेगा।