मानसिक तौर पर परेशान युवक की गलत दवा खाने से मौत, केस दर्ज
मृतक की पहचान गांव गुलपुर सिबली निवासी सुखविदर सिंह के तौर पर हुई है। मृतक गांव में ही पेंटर का काम करता था। मृतक की माता कविता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका सबसे छोटा बेटा सुखविदर पिछले कुछ दिनों से परेशान था।

जागरण संवाददाता, पठानकोट : गांव गुलपुर सिबली में मानसिक तौर पर परेशान चल रहे एक युवक की शुक्रवार को गलत दवाई खा लेने से मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि युवक मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। शुक्रवार को उसके द्वारा कोई गलत दवाई खा ली गई। इससे उसकी तबियत बिगड़ गई और परिवार के सदस्यों द्वारा उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान गांव गुलपुर सिबली निवासी सुखविदर सिंह के तौर पर हुई है। मृतक गांव में ही पेंटर का काम करता था। मृतक की माता कविता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका सबसे छोटा बेटा सुखविदर पिछले कुछ दिनों से परेशान था। उससे कई बार परेशानी का कारण पूछा पर वह कुछ नहीं बोलता था। वह सुबह किसी काम से घर से निकला। जब लौटा तो कहा कि उसकी तबीयत बहुत खराब है। ऐसे में उसने घर में पड़ी एक दवाई खा ली। इसके कुछ देर बाद ही वह जमीन पर गिर गया। कविता ने बताया कि वह किसी तरह अपने बेटे को लेकर शहर के निजी अस्पताल पहुंची, लेकिन वहां उपचार के दौरान सुखविदर ने दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक की मां के बयान पर केस दर्ज किया गया है। शव का सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के सुपुर्द कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।