पटियाला आवारा कुत्ते के मुंह में शिशु का सिर मिलना मामला: मानवाधिकार आयोग ने पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पटियाला में सरकारी राजिंदरा अस्पताल के पास आवारा कुत्ते द्वारा शिशु का कटा हुआ सिर ले जाने की घटना पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव और एसएसपी को दो सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा है। अस्पताल प्रशासन ने शिशु के लापता होने की बात से इनकार किया है।

जागरण संवाददाता, पटियाला। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सरकारी राजिंदरा अस्पताल के पास आवारा कुत्ते द्वारा एक शिशु का कटा हुआ सिर ले जाने की घटना का कड़ा नोटिस लिया है।
इस संबंध में पंजाब सरकार के मुख्य सचिव व पटियाला के एसएसपी को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है, जिसमें बताया था कि 26 अगस्त को पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल के पास एक आवारा कुत्ता शिशु का कटा हुआ सिर ले जाता हुआ देखा गया था।
अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने कहा था कि अस्पताल से कोई भी शिशु लापता नहीं हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हाल ही में हुई सभी बच्चों की मृत्यु के मामलों में, उचित दस्तावेजों के बाद शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।