Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाभा कौंसिल की प्रधान के पति पर किसानों की ट्राली के पुर्जे-टायर चोरी का केस दर्ज, पंकज पप्पू ने आरोपों को नकारा

    पटियाला के नाभा में आप नेत्री सुजाता चावला के पति मनीष चावला उर्फ पंकज पप्पू पर किसानों की ट्रालियों के पुर्जे चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है। किसान यूनियन ने वर्कशॉप से चोरी का सामान बरामद किया था। पंकज पप्पू ने आरोपों को नकारा है जबकि किसान यूनियन गिरफ्तारी की मांग कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

    By Deepak Modgil Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:56 AM (IST)
    Hero Image
    नाभा कौंसिल की प्रधान के पति पर किसानों की ट्राली के पुर्जे-टायर चोरी का केस दर्ज

    जागरण संवाददाता, पटियाला। नाभा कौंसिल की प्रधान व आप नेत्री सुजाता चावला के पति मनीष चावला उर्फ पंकज पप्पू के खिलाफ किसानों की ट्रालियों के पुर्जे चोरी करने का मामला कोतवाली थाना में दर्ज किया गया है।

    भारतीय किसान यूनियन (आजाद) के वरिष्ठ नेता जसविंदर सिंह लौंगोवाल की अध्यक्षता में बीती 22 अगस्त को यहां अलहौरां गेट स्थित पंकज पप्पू की एक वर्कशॉप में बने प्लॉट से किसानों ने देर रात धरना लगाकर किसान आंदोलन के दौरान शंभू सीमा से चोरी हुए ट्रालियों के टायरों व अन्य सामान बरामद किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध 26 अगस्त को देर रात किसान यूनियन आजाद के वरिष्ठ नेता जसविंदर सिंह लौंगोवाल की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने पंकज पप्पू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। उधर, अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारते हुए पंकज पप्पू ने कहा कि उक्त वर्कशॉप कम प्लॉट में किसी ने दीवार फांद कर टायरों को रखकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है।

    वर्कशॉप को तब खोला जाता है जब किसी ट्राली की वहां रिपेयर करनी होती है और मैकेनिक वर्कशॉप की चाबी ले जाते हैं। यह सारा मामला उन्हें बदनाम करने की साजिश है। नगर कौंसिल की ट्रालियां रिपेयर होने के लिए उनकी वर्कशॉप में आती रहती हैं।

    उधर, नगर कौंसिल के ईओ गुरचरण सिंह ने कहा कि पंकज पप्पू की वर्कशॉप पर कौंसिल की ट्रालियों को रिपेयर के लिए नहीं भेजा जाता। उधर,भारतीय किसान यूनियन आजाद के ब्लाक अध्यक्ष गमदूर सिंह बाबरपुर ने बताया कि वह अपने किसान साथियों के साथ बुधवार को पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा से मिले और उन्होंने पंकज पप्पू को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। एसएसपी ने कानून मुताबिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।