Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP विधायक पठानमाजरा की सुरक्षा ली वापस, CM मान के खिलाफ दिया था बयान

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 11:31 PM (IST)

    पटियाला में आप विधायक द्वारा सरकार के विरोध में बयान देने के बाद उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई और उनके क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया गया। विधायक पठानमाजरा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से विधायकों के साथ खड़े रहने का आग्रह किया। उन्होंने दिल्ली के नेताओं पर हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया और मंत्रियों को निष्क्रिय बताया।

    Hero Image
    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान। फाइल फोटो

    बलविंदरपाल/प्रेम वर्मा, पटियाला। सत्तारूढ़ आप सरकार के विरोध में बयान देने के बाद सनौर के पार्टी विधायक की सिक्योरिटी वापस ने ली गई। इतना ही नहीं, सनौर हलके के सभी थानों व चौकियों के प्रमुखों का भी तबादला कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पठानमाजरा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को संबोधित करके रविवार को कहा था-‘मैं सीएम नू अपील करदा हां कि मर्द बण, मैं तेरे नाल हां, तैनूं लोक चाहूंदे आ, दिल्ली वालेयां नूं लोक नहीं चाहुंदे, आपणे आप नूं पहचाण तां लोक पूजा करणगे।’

    उन्होंने कहा था-‘सीएम साब, सभी विधायक आपके साथ हैं। आज भी विधायकों के साथ नहीं खड़े हुए तो वे खुद को खत्म समझें। हमें टिकटें दी, उसका धन्यवाद। हमारी जहां-जहां ड्यूटी लगाई, वहां सभी ने ईमानदारी से काम किया।

    गुजरात में पकड़े गए व्यक्तियों को छुड़वाकर लाता रहा तो पठानमाजरा अच्छा था, जब मंत्रिमंडल या फिर दूसरी कोई बात होती थी तो पठानमाजरा को ‘बदमाश’ कहा जाता है।’ विधायक पठानमाजरा के इस बयान के बाद उनकी सुरक्षा वापस ली गई।

    पठानमाजरा को दस सुरक्षाकर्मी मिले हुए थे। सुरक्षा वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए पठानमाजरा ने कहा कि मुझे पहले से ही पता था कि कुछ होने वाला है, मैंने कल ही अपने गनमैनों व अधिकारियों को कह दिया था कि अब आपको जाना होगा।

    पठानमाजरा ने दोहराया कि वह कई बार आइएएस अधिकारी कृष्ण कुमार के पास गए और घग्गर की खोदाई कराने के लिए कहा, पर उनका कहना था कि नरेगा से सफाई कराओ।

    उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले डिक्टेटरशिप करके एमएलए को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। एक एमएलए पर कार्रवाई करके सभी एमएलए को दबाने की कोशिश है। एक चौकीदार की बदली कराने के लिए भी दिल्ली वालों से फोन कराना पड़ता है। सभी मंत्री इन्होंने डेड कर रखे हैं।

    comedy show banner