Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केक लेने गई लड़की नहीं लौटी घर, शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वालों पर केस दर्ज

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 04:23 PM (IST)

    पटियाला में दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने नाबालिग लड़कियों को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नाभा और समाना पुलिस स्टेशनों में शिकायतें दर्ज की गईं जिसके बाद जांच शुरू की गई। आरोपियों पर लड़कियों को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप है। पुलिस Patiala news के अनुसार आगे की कार्रवाई कर रही है।

    Hero Image
    शादी का झांसा देकर भगाया, दो पर केस दर्ज। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, पटियाला। शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में दो आरोपितों खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी के तहत थाना कोतवाली नाभा पुलिस को दी शिकायत में लड़की के चाचा ने बताया कि उसने अपने भाई की 16 वर्षीय लड़की गोद ली हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो रोजाना की तरह बीती 26 अगस्त को सुबह करीब 9.05 बजे कालेज छोड़कर गया था। जब दोपहर करीब एक बजे उसने जब लड़की को फोन किया तो फोन बंद होने के कारण जब वह लड़की के कालेज पहुंचा तो पता चला कि लड़की कालेज से जा चुकी है, लेकिन घर नहीं पहुंची।

    काफी तलाश करने पर पता चला कि आरोपित गुरप्रीत सिंह निवासी गिल बस्ती जाखल रोड सुनाम जिला संगरूर उनकी लड़की को बहला फुसलाकर शादी करवाने का झांसा देकर भगाकर ले गया है।

    इसी तहत थाना सिटी समाना पुलिस ने लवप्रीत सिंह निवासी गांव खुराना खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में लड़की की मां ने बताया कि बीती 21 अगस्त को सुबह करीब आठ बजे रोजाना की तरह वह अपने काम पर गई थी, इस उपरांत शाम करीब सात बजे जब वह वापिस घर आई तो उसकी 14 वर्षीय बेटी घर पर नहीं थी।

    जो दोपहर करीब 12 बजे अपने छोटे भाई को यह कहकर चली गई थी कि वह समाना बाजार से केक लेने जा रही है, लेकिन वापिस नहीं लौटी। काफी तलाश करने पर पता चला कि उक्त आरोपित उसकी लड़की को बहला फुसलाकर शादी करवाने का झांसा देकर भगाकर ले गया है।

    जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।