Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: गोमांस खाते तस्कर समेत तीन गिरफ्तार, पटियाला पुलिस की बड़ी कार्रवाई

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 10:22 PM (IST)

    पटियाला के खालसा मोहल्ला में पुलिस ने गोमांस सेवन के आरोप में दो लोगों और एक सप्लायर को गिरफ्तार किया। गौ रक्षा दल की शिकायत पर हुई इस कार्रवाई के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

    Hero Image
    Punjab News: रोष जताते हिंदू संगठन। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, पटियाला। खालसा मोहल्ला इलाके में वीरवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर गोमांस के सेवन के आरोप में दो व्यक्तियों समेत सप्लायर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से गोमांस भी बरामद किया है। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कार्रवाई थाना कोतवाली पुलिस ने गौ रक्षा दल पंजाब के वाइस चेयरमैन विकास कंबोज की शिकायत पर दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में विकास कंबोज ने बताया कि उनके सूत्रों से पता चला कि खालसा मोहल्ला के निवासी आरिफ उर्फ राजू और मोहम्मद फारूक लंबे समय से गाय का मांस खरीदकर बेचते हैं और अपने घर में बनाकर खाते भी हैं।

    शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपितों का एक गिरोह पटियाला में गैरकानूनी गौ स्लाटर हाउस चला रहा है, जहां गऊ हत्या कर मांस सप्लाई किया जाता है। कंबोज ने पुलिस को जानकारी दी कि इरफान निवासी मथुरा कालोनी, पटियाला, उक्त आरोपितों को गाय का मांस सप्लाई करने आया था।

    यदि तुरंत छापा मारा जाए तो मौके से गोमांस बरामद किया जा सकता है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया।

    वहीं थाना कोतवाली इंचार्ज जसप्रीत सिंह काहलों ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने छापेमारी की और आरोपियों आरिफ व मोहम्मद फारूक को मौके पर ही काबू कर लिया।

    दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान गोमांस सप्लाई करने वाला इरफान भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गैरकानूनी स्लाटर हाऊस कहां चल रहा है और मांस कहां-कहां सप्लाई किया जाता था।

    हिंदू संगठनों का रोष

    घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में रोष फैल गया। मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं सतीष कुमार, राजेश केहर और महंत रविकांत ने जोरदार नारेबाजी की और आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं न केवल कानून का उल्लंघन हैं बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाती हैं।

    पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि आरोपितों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner