Sangrur Accident: संगरूर में अज्ञात वाहन बने काल, एक महिला समेत दो की दर्दनाक मौत; तलाश में जुटी पुलिस
Punjab Accident संगरूर में अज्ञात वाहनों की टक्कर से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। सुनाम के पास एक कार चालक की और दिड़बा में एक मोटरसाइकिल सवार महिला की जान चली गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

जागरण संवाददाता, संगरूर। पंजाब (Punjab Accident) के संगरूर जिले में दो जगहों पर अज्ञात वाहनों की टक्कर से एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्वजनों के बयान पर अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पहले मामले में सुनाम के नजदीकी गांव बिशनपुरा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से कार चालक की मौत हो गई।
मौके पर हुई मौत
थाना सदर बुढ़लाडा में सुखमिंदर सिंह निवासी दातेवास ने शिकायत दी। उसने बताया कि बेटा गगनदीप सिंह इलाके में एक निजी इंडस्ट्री में ड्राइवरी का काम करता था। वह फैक्ट्री की गाड़ी में माल लोड करके राजपुरा में छोड़ने गया था। वापस आते समय गांव बिशनपुरा के नजदीक एक अज्ञात वाहन ने गाड़ी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र के कबड्डी खिलाड़ी की सड़क हादसे में मौत, हिमाचल में टूर्नामेंट खेलने जा रहा था रितिक; घर में मचा कोहराम
इस हादसे में गगनदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। थाना सिटी सुनाम पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया। साथ ही अज्ञात वाहन के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
हादसे में महिला की हुई मौत
उधर, दिड़बा में गांव रातपुतां से खनालकलां रोड पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि व्यक्ति घायल हो गया। केवल सिंह निवासी कासनपुर छीना जिला मानसा ने बताया कि वह अपनी पत्नी सोनी कौर के साथ गांव घनौड़ राजपुतां से खनालकलां जा रहा था। रास्ते में मोटरसाइकिल खराब हो गया।
इस दौरान उसने पत्नी सोनी कौर को राहगीर कुलदीप सिंह निवासी लधुवास जिला रतियो से लिफ्ट मांगकर बैठाकर भेज दिया। किंतु रास्ते में ही अज्ञात वाहन ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
हादसे में सोनी कौर की मौत हो गई, जबकि कुलदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सिविल अस्पताल संगरूर से राजिंदरा अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया गया। थाना दिड़बा पुलिस ने केवल सिंह के बयानों पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।