पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए असलहा मंगवाने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 5 विदेशी पिस्टल व मैगजीन बरामद
तरनतारन पुलिस ने भारत-पाक सीमा के पास सुरजीत सिंह उर्फ सीता को गिरफ्तार किया जिसके पास से पांच विदेशी पिस्टल और मैगजीन बरामद हुए। उसका साथी आकाशदीप सिंह उर्फ बोला फरार हो गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आईएसआई के साथ मिलकर ड्रोन से अवैध हथियार मंगवाकर प्रदेश में सप्लाई किए जाते थे।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। भारत-पाक सीमा के साथ सटे गांव नौशहरा ढाला के पास तरनतारन पुलिस ने बाइक सवार सुरजीत सिंह उर्फ सीता निवासी गांव भैणी राजपूतां को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से पांच विदेशी पिस्टल व मैगजीन बरामद किए गए। सीता का एक साथी आकाशदीप सिंह उर्फ बोला मौके से फरार हो गया।
प्रथम जांच में सामने आया कि पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई से मिलकर ड्रोन के माध्यम से अवैध असलहा मंगवाकर प्रदेश भर में सप्लाई किया जाता था। इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना हैं।
एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि डीजीपी गौरव यादव व फिरोजपुर रेंज के डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल की अगुवाई में जिला तरनतारन में खास चौकसी बरती जा रही है। जिस दौरान सूचना मिली कि ड्रोन के माध्यम से पाक से हाल ही में असलहे की बड़ी खेप मंगवाई गई है।
उक्त सूचना के आधार पर एसपी अजयराज सिंह, रिपुतपन सिंह की निगरानी में थाना सराय अमानत खां के प्रभारी अमरीक सिंह ने नौशहरा ढाला के पास नाकाबंद की।
बाइक (पीबी 02 एल 3489) पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया। चालक के पीछे बैठा युवक भागने में सफल रहा। मौके पर पुलिस पार्टी ने बाइक चालक की घेराबंदी करके तलाशी ली। जिसके कब्जे से 30 बोर के पांच पिस्टल व पांच मैगजीन बरामद किए गए।
बाद में जिसकी पहचान सुरजीत सिंह उर्फ सीता निवासी गांव भैणी राजपूतां थाना घरिंडा जिला अमृतसर देहाती के तौर पर हुई। एसएसपी ने बताया कि फरार हुए युवक की पहचान आकाशदीप सिंह उर्फ बोला के तौर पर हुई। जो उक्त गांव से संबंधित है। सीता को अदालत में पेश करके दो दिन का रिमांड लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।