Punjab Terror Alert: तरनतारन में आतंकियों व गैंगस्टरों के छिपे होने की आशंका, प्रदेश में बड़ी वारदात की साजिश
पंजाब को दहलाने के लिए आइएसआइ की ओर से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) व ए कैटागिरी के गैंगस्टरों ने नशा तस्करों से मिलकर आइएसआइ ने मंसूबे बनाए हैं। दूसरी ओर एसपी (इंवेस्टीगेशन) विशालजीत सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश के मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे।

जासं, तरनतारन। आतंकियों व गैंगस्टरों का बड़ा नेटवर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ (इंटर सर्विसेस इंटेलिजेंस) के संपर्क में हैं। आइएसआइ से मिले निर्देशों के तहत आतंकी व गैंगस्टर बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके चलते वह तरनतारन जिले में पनाह लेकर बैठे हैं। यह रिपोर्ट गृह विभाग की ओर से हाल ही में पुलिस प्रशासन को दी गई है। इसके बाद रात के समय पहले से अधिक चौकसी बरतने के आदेश जारी हुए हैं।
आइएसआइ से संपर्क साध रहे नामी गैंगस्टर
तरनतारन से संबंधित कई नामी गैंगस्टर इन दिनों आइएसआइ के साथ अपना नेटवर्क बना रहे है। जिले में आए दिन वारदात भी हो रही हैं। सोमवार दोपहर को गांव संघा के पास वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे पांच में से दो गैंगस्टरों को गुरदेव सिंह उर्फ प्रिंस निवासी कक्का कंडियाला, चरणजीत सिंह उर्फ राजू शूटर निवासी गांव संघा को हथियारों समेत दबोच लिया गया था जबकि तीन आरोपित मौके से भाग निकले थे।
गैंगस्टरों ने ड्रोन से हथियार व मादक पदार्थ मंगवाए
बता दें कि गृह विभाग की ओर से पुलिस प्रशासन को हाल ही में रिपोर्ट देते चेताया गया था कि पंजाब को दहलाने के लिए आइएसआइ की ओर से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) व ए कैटागिरी के गैंगस्टरों ने नशा तस्करों से मिलकर आइएसआइ के निर्देशों पर बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए ड्रोन के माध्यम से भारी मात्रा में आइईडी, खतरनाक हथियार के साथ मादक पदार्थ मंगवाए हैं।
मादक पदार्थों के माध्यम से नशा तस्करों को अपने जाल में फंसाया जा रहा है। आइएसआइ अब इस नीति पर है कि ड्रोन से पंजाब भेजे जाने वाली हेरोइन की खेपों के साथ हथियार भी भेजे जाएं। कनाडा में बैठे आतंकी लखबीर सिंह लंडा, पाकिस्तान में रहते हरविंदर सिंह रिंदा ने आइएसआइ के टारगेट को पूरा करवाने का जिम्मा उठाया है।
सीमावर्ती गांवों की निगरानी बढ़ाई
एसपी (इंवेस्टीगेशन) विशालजीत सिंह ने बताया कि आइएसआइ के मंसूबों को किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। जिले में मुस्तैदी बरती जा रही है। सीमा से जुड़ने वाली गांवों की सड़कों पर बीएसएफ के साथ मिलकर नाकाबंदी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।