तरनतारन में गैंगस्टर दासूवाल व घनश्यामपुरिया के दो गुर्गे गिरफ्तार, रंगदारी के लिए व्यापारियों को धमकाने के लिए चलाते थे गोली
तरनतारन में गैंगस्टर प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल और गोपी घनश्यामपुरिया गैंग के दो गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और सीआईए स्टाफ ने संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हासिल की। आरोपियों के पास से तीन पिस्टल मैगजीन और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए गुरप्रीत सिंह और जसकरन सिंह कई वारदातों में शामिल थे।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। गैंग्सटर प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल व गोपी घनश्यामपुरिया के गैंग दो गुर्गों को शनिवार रात कस्बा पट्टी स्थित रेलवे फाटक पर गिरफ्तार किया गया है। एंटी गैंग्सटर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) व सीआइए स्टाफ ने पुलिस की मदद से दोनों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन पिस्टल, मैगजीन व कारतूस बरामद किए गए हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने दोनों की गिरफ्तारी को पुलिस प्रशासन की बड़ी उपलब्धि बताया है। एसएसपी दीपक पारिक ने बताया कि गांव कोट मुहम्मद खां के गुरप्रीत सिंह, गांव फैलोके के जसकरन सिंह को सूचना के आधार पर रेलवे फाटक के पास उस समय गिरफ्तार किया, जब दोनों वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
गैंगस्टर प्रभ दासूवाल व गोपी घनश्यामपुरिया से संबंधित दोनों गुर्गे प्रदेश भर में कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। रंगदारी को लेकर व्यापारियों को धमकाने के लिए यह लोग गोलियां भी चलाते थे। सीआइए स्टाफ प्रभारी प्रभजीत सिंह, थाना पट्टी प्रभारी कंवलजीत राय व एजीटीएफ की टीम ने सब डिविजन पट्टी के डीएसपी लवकेश सैणी की अगुआई में दोनों को दबोचकर असलहा बरामद किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।