Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऐसा लगा कि एयर स्ट्राइक हुई...', बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने से 9 लोगों की मौत; कई घायल

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 08 May 2025 03:49 PM (IST)

    बीकानेर जिले में बुधवार को एक दुकान में गैस सिलेंडर में हुए भीषण विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मार्केट की पहली मंजिल की छत ढह गई जिससे दर्जनों लोग मलबे में दब गए। राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने घटना पर चिंता जताई।

    Hero Image
    बीकानेर में बुधवार को एक दुकान में गैस सिलेंडर में हुए भीषण विस्फोट में नौ लोगों की मौत।(फोटो सोर्स: IANS)

    एएनआई, बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले में बुधवार को एक दुकान में गैस सिलेंडर में हुए भीषण विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना बीकानेर शहर के व्यस्ततम कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित मदन मार्केट में हुई। विस्फोट से वह इमारत क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें दुकान थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धमाके की जानकारी देते हुए दुकानदार ने कहा कि धमाका सुनकर लगा कि एयर स्ट्राइक हुई है, लाखों का गोल्ड मलबे में दबे होने की आशंका है।

    मलबे से पांच-छह शव हुए बरामद

    विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मार्केट की पहली मंजिल की छत ढह गई, जिससे दर्जनों लोग मलबे में दब गए। एएसपी विशाल जांगिड़ ने बताया, "यह घटना एक दुकान में हुई, जहां सोने-चांदी से संबंधित काम होता था। अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।" एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस और पुलिस की संयुक्त टीमों ने मलबे से पांच और शव बरामद किए, जिसके बाद बचाव अभियान जारी रहा।

    राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "बीकानेर में गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण 9 लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।" उन्होंने कहा, "मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने, परिवार के सदस्यों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।"