Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने की कहानी, कोटा की सपना बनीं मिसाल

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 02:00 AM (IST)

    पीएम स्वनिधि योजना ने सफलतापूर्वक पांच साल पूरे कर लिए हैं जिससे लाखों स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिला है। कोटा की सपना प्रजापति ने इस योजना के तहत ऋण लेकर मास्क बनाने का व्यवसाय शुरू किया जो आज सफल हो गया है। उन्होंने बताया कि कैसे इस योजना ने उन्हें और कई अन्य छोटे व्यवसायियों को महामारी के दौरान बर्बाद होने से बचाया।

    Hero Image
    पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को बिना गारंटी 50,000 रुपये तक ऋण प्रदान किया जाता है।

    जागरण संवाददाता, जयपुर। पीएम स्वनिधि योजना ने रविवार को अपने सफल संचालन के पांच वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस योजना ने देश में लाखों स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया। खासतौर पर महिलाओं को इससे स्वरोजगार की राह मिली। कोटा की सपना प्रजापति की कहानी इसका एक सशक्त उदाहरण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने योजना के तहत स्वीकृत ऋण से महामारी कोविड-19 के दौरान मास्क बनाने की एक छोटी इकाई शुरू की, जो आज सफल व्यवसाय का रूप धारण कर चुकी है। उनके गांव की कई महिलाओं को भी इससे रोजगार मिला है। एक्स हैंडल मोदी स्टोरी ने सपना की कहानी साझा की है, जिसमें उनका वीडियो भी शामिल है। इसमें वह योजना के तहत वित्तीय सहायता के बारे में बता रही हैं कि कैसे इसने लाखों छोटे व्यवसायियों को बर्बाद होने से बचाया।

    16 लाख का मिला ऑर्डर

    सपना ने बताया कि उन्होंने हमेशा व्यवसाय का सपना देखा था, लेकिन महामारी ने उनकी योजनाओं को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने योजना के तहत ऋण लेकर सिलाई मशीन खरीदी और पीएम के वोकल फॉर लोकल से प्रेरित होकर मास्क के नमूने बनाए, जिन्हें स्वीकृति मिली। उन्हें पीपीई किट और अस्पताल की बेडशीट बनाने के लिए 16 लाख का आर्डर मिला। सपना ने प्रधानमंत्री के साथ उस बातचीत को भी याद किया है, जिसमें उनके प्रोत्साहन भरे शब्दों ने उन्हें समाज के प्रति योगदान के लिए प्रेरित किया।

    बता दें कि योजना एक जून 2020 को शुरू की गई थी। इसके तहत स्ट्रीट वेंडर्स को बिना गारंटी 50,000 रुपये तक ऋण प्रदान किया जाता है।

    यह भी पढ़ें: जयपुर में 'ऑपरेशन शील्ड' चला रहे थे अफसर, अचानक मधुमक्खियों ने कर दिया हमला; जान बचाकर भागे एसपी व कलेक्टर