Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistani balloon: खेत में मिला पाकिस्तान से आया गुब्बारा, पुलिस ने गांव वालों को दी चेतावनी

    Updated: Mon, 06 May 2024 02:19 PM (IST)

    राजस्थान में सीमावर्ती अनूपगढ़ जिले के गांव सात के बी के एक खेत में सोमवार सुबह पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। लाल और सफेद रंग के गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ है। गुब्बारे के साथ करीब एक मीटर का धागा बंधा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने गुब्बारे की गहनता से जांच की।

    Hero Image
    Pakistani balloon: खेत में मिला पाकिस्तान से आया गुब्बारा

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में सीमावर्ती अनूपगढ़ जिले के गांव सात के बी के एक खेत में सोमवार सुबह पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। लाल और सफेद रंग के गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ है। गुब्बारे के साथ करीब एक मीटर का धागा बंधा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनूपगढ़ पुलिस थाना अधिकारी रमेश ने बताया कि किसान सुलखन सिह सुबह खेत में पहुंचा तो उसे गुब्बारा मिला। किसान ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने गुब्बारे की गहनता से जांच की।

    जांच में गुब्बारे में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इसके बाद गुब्बारे को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया। बीएसएफ और पुलिस ने किसानों से अपील की है कि यदि खेत में कोई संदिग्ध वस्तु मिलती है तो तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करें।

    उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी श्रीगंगानगर एवं अनूपगढ़ जिलो में सीमापार से आने वाले गुब्बारे मिलते रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Kerala: केरल के मुख्यमंत्री की बेटी को विजिलेंस कोर्ट से मिला झटका, वित्तीय लेनदेन मामले में दाखिल की गई थी याचिका

    यह भी पढ़ें- यौन उत्पीड़न मामले में प्रज्वल रेवन्ना की बढ़ीं मुश्किलें, SIT ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर; पीड़ित महिलाएं करेंगी संपर्क