Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rajasthan: महिला अधिकारी ने बैंक का पैसा लगा दिया शेयर बाजार में, पोल खुली तो बहन की शादी के दिन गई जेल

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 02:00 AM (IST)

    राजस्थान के कोटा में एक बैंक की महिला अधिकारी ने भरोसे के इस बंधन का फायदा उठाकर ग्राहकों से 4 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की और ग्राहकों पैसा शेयरों में निवेश कर दिया। महिला बैंक अधिकारी ने निवेश के लिए 41 से अधिक ग्राहकों के खातों में मौजूद पैसे का इस्तेमाल किया। बड़ी बात यह रही कि महिला कर्मचारी की धोखाधड़ी दो साल तक चलती रही।

    Hero Image
    महिला अधिकारी ने बैंक का पैसा लगा दिया शेयर बाजार में, गिरफ्तार (फोटो- एक्स)

     डिजिटल डेस्क, कोटा। लोग पैसे को लेकर लालची तो होते हैं, लेकिन इतनी लालची हो जाएं कि किसी और की जमा पूंजी ही अपने स्वार्थ के लिए दांव पर लगा दें तो उनको क्या कहा जाएगा...कोई भी सोच सकता है कि बैंक में लोगों का पैसा सबसे सुरक्षित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    41 से अधिक ग्राहकों के खातों से निकाले पैसे

    एक चौंकाने वाले मामले में, राजस्थान के कोटा में एक बैंक की महिला अधिकारी ने भरोसे के इस बंधन का फायदा उठाकर ग्राहकों से 4 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की और ग्राहकों पैसा शेयरों में निवेश कर दिया। महिला बैंक अधिकारी ने निवेश के लिए 41 से अधिक ग्राहकों के खातों में मौजूद पैसे का इस्तेमाल किया।

    महिला कर्मचारी की धोखाधड़ी दो साल तक चलती रही

    बड़ी बात यह रही कि महिला कर्मचारी की धोखाधड़ी दो साल तक चलती रही, लेकिन बैंक में किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।

    महिला कर्मचारी का नाम साक्षी गुप्ता

    ICICI बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर साक्षी गुप्ता ने 'यूजर FD (फिक्स्ड डिपॉजिट)' लिंक का दुरुपयोग किया और वर्ष 2020 से 2023 के बीच 41 ग्राहकों के 110 खातों से अवैध रूप से 4.58 करोड़ रुपये निकाल लिए। जांच के अनुसार, सुश्री गुप्ता ने शेयर बाजार में पैसे निवेश किए।

    हालांकि, बाजार में भारी नुकसान होने के बाद वह खातों में पैसे जमा करने में विफल रही। अब उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने उसे कल देर रात उसकी बहन की शादी में गिरफ्तार किया।

    इस घोटाले का खुलासा इस तरह हुआ

    यह घोटाला तब सामने आया जब एक ग्राहक अपनी एफडी के बारे में पूछताछ करने बैंक आया। इसके बाद बैंक ने 18 फरवरी को पुलिस में मामला दर्ज कराया।