Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक जयपुर पहुंचे ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, नारायण मूर्ति भी दिखे साथ; जानिए क्या है वजह

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 05:07 PM (IST)

    ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपने ससुर नारायण मूर्ति के साथ जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया और सुनक ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। बता दें कि जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में 300 से ज्यादा स्पीकर शामिल होंगे। इस दौरान एक सेशन सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति का भी है।

    Hero Image
    पत्नी का सेशन अटेंड करने पहुंचे थे सुनक (फोटो: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शनिवार को जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पहुंचे। उनके साथ उनके ससुर और इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति भी थे।

    दोनों को फेस्टिवल के एक सेशन के दौरान फ्रंट में बैठे हुए देखा गया। दरअसल सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति और उनकी सास सुधा मूर्ति का एक सेशन होना था। सुधा मूर्ति एक जानी-मानी लेखिका हैं और वह राज्यसभा की सदस्य भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि सुनक का हुआ स्वागत

    कार्यक्रम के दौरान एक प्रजेंटर ने ऋषि सुनक और नारायण मूर्ति का आभार जताया। उसने कहा, 'मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि हमारे बीच दो महान हस्तियां ऋषि सुनक और नारायण मूर्ति मौजू हैं। आप दोनों का धन्यवाद और जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में स्वागत है।'

    इसके बाद अपनी चाची सास के कहने पर ऋषि सुनक अपनी जगह पर खड़े हुए और वहां मौजूद लोगों को हाथ जोड़कर नमस्ते किया और उनका अभिवादन स्वीकार कर अपनी जगह पर बैठ गए।

    शानदार रहा सुनक का करियर

    • बता दें कि पिछले साल जुलाई में हुए चुनावों में करारी हार मिलने के बाद ऋषि सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी के नेता का पद छोड़ दिया था। वह ऑक्सफोर्ट यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ट यूविर्सिटी में एकेडमिक रोल निभा रहे हैं।
    • राजनीति में आने से पहले सुनक ने बिजनेस और इंटरनेशनल फाइनेंस में अपना प्रोफेशनल करियर बिताया है। उन्होंने एक इंवेस्टमेंट फर्म की भी स्थापना की, जिसने ब्रिटेन में कई छोटी कंपनियों को खड़ा करने में मदद की।

    कई दिग्गज होंगे शामिल

    जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में 300 से ज्यादा स्पीकर शामिल होंगे, जिसमें नोबेल प्राइज विजेता, बुकर प्राइज विेजा, पत्रकार, पॉलिसीमेकर और कई लेखक भी हिस्सा लेंगे।

    प्रतिभागियों में अभिजीत बनर्जी, एस्थर डफ्लो, अमोल पालेकर, इरा मुखोती, गीतांजलि श्री, डेविड हेयर, मानव कौल, जावेद अख्तर, राहुल बोस, युवान एवेस, शाहू पटोले और कल्लोल भट्टाचार्जी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Rishi Sunak को कितना जानते हैं आप? पढ़ाई में हमेशा रहे अव्‍वल