Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस विधायक ने पायलट की मांग का किया समर्थन, कहा- राजे सरकार में 'भ्रष्टाचार' के मामलों पर हो कार्रवाई

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 17 Apr 2023 04:14 PM (IST)

    Congress MLA Raghu Sharma supported Pilot राजस्थान के पूर्व मंत्री रघु शर्मा ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के ख‍िलाफ कथित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करवाने की कांग्रेस नेता सचिन पायलट की मांग का सोमवार को समर्थन किया।

    Hero Image
    कांग्रेस विधायक ने राजे सरकार में 'भ्रष्टाचार' के मामलों पर कार्रवाई करने की पायलट की मांग का समर्थन किया

    जयपुर, एजेंसी। कांग्रेस विधायक रघु शर्मा ने सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की इस मांग का समर्थन किया कि राजस्थान में पूर्व वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार में भ्रष्टाचार के कथित मामलों की जांच की जानी चाहिए।

    शर्मा ने कहा कि पायलट पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं और राज्य में 2018 का विधानसभा चुनाव पीसीसी प्रमुख के रूप में उनके नेतृत्व में लड़ा और जीता गया था।

    उन्होंने यहां कांग्रेस के नए कार्यालय के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कहा,‘(तत्कालीन भाजपा सरकार के खिलाफ) भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। मुद्दा बहुत बड़ा था। उस मुद्दे पर कोई कारगर कार्रवाई होनी चाहिए थी, इसमें क्‍या दिक्कत है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हालांकि हमारी (मौजूदा) सरकार ने (भ्रष्टाचार के खिलाफ) ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति से काम क‍िया है। लेकिन भाजपा के खिलाफ हमने जो आरोप लगाए थे उन आरोपों पर कोई प्रथम दृष्टया बात तो होनी चाहिए। इसमें कोई दिक्कत तो नहीं है।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पायलट ने जयपुर में एक दिवसीय ‘अनशन’ किया

    उल्लेखनीय है कि पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में, मौजूदा गहलोत सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं क‍िए जाने के विरोध में हाल ही में जयपुर में एक दिवसीय ‘अनशन’ किया था।

    एक सवाल के जवाब में विधायक शर्मा ने कहा, ‘सचिन पायलट भी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं। हमारे वरिष्‍ठ नेता हैं। उनके नेतृत्‍व में हम सबने (2018 का विधानसभा) चुनाव लड़ा व सरकार बनाई। आगे भी सब मिलकर (आगामी विधानसभा) चुनाव लड़ेंगे और क‍िसकी क्‍या भूमिका होगी, यह आलाकमान तय करेगा।’

    CM पद का चेहरा वही होता है जो सरकार का होता है मुख‍िया

    राज्‍य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। मुख्‍यमंत्री पद के लिए चेहरा घोषित क‍िए जाने संबंधी एक सवाल पर शर्मा ने कहा, ‘राजस्‍थान में एक परंपरा रही है चाहे वह क‍िसी भी पार्टी की सरकार रही हो। मुख्यमंत्री पद का चेहरा वही होता है जो सरकार का मुख‍िया होता है।’

    शर्मा ने कहा कि भाजपा को जरूर अपना चेहरा घोषित करना चाहिए क्‍योंकि वे हमेशा ही चेहरा घोषित करते आए हैं। उन्होंने कहा कि इस बार मुख्‍यमंत्री पद की दौड़ में भाजपा के 10-12 उम्‍मीदवार हैं इसलिए उन्‍हें मुख्‍यमंत्री पद के लिए चेहरा घोषित करना चाहिए।