राजस्थान के माउंट आबू में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग
शनिवार रात राजस्थान के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू और आसपास के गांवों में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे लोगों में दहशत फैल गई और वे घरों से बाहर न ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू और इसके आसपास के गांवों में शनिवार रात नौ बजकर तीन मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक झटके से दहशत में लोग घरों से बाहर आ गए।
उपखंड अधिकारी अंशु प्रिया ने कहा कि भूकंप के झटकों से किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं है। फिलहाल भूकंप की तीव्रता की जानकारी नहीं मिल सकी है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले प्रतापगढ़ जिले में गुरुवार सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई थी। इसका केंद्र प्रतापगढ़ में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।