Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के माउंट आबू में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

    शनिवार रात राजस्थान के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू और आसपास के गांवों में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिससे लोगों में दहशत फैल गई और वे घरों से बाहर निकल आए। हालांकि भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले प्रतापगढ़ जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई थी।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Sat, 09 Aug 2025 11:18 PM (IST)
    Hero Image
    राजस्थान माउंट आबू में भूकंप के झटके

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू और इसके आसपास के गांवों में शनिवार रात नौ बजकर तीन मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक झटके से दहशत में लोग घरों से बाहर आ गए।

    उपखंड अधिकारी अंशु प्रिया ने कहा कि भूकंप के झटकों से किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं है। फिलहाल भूकंप की तीव्रता की जानकारी नहीं मिल सकी है।

    उल्लेखनीय है कि इसके पहले प्रतापगढ़ जिले में गुरुवार सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई थी। इसका केंद्र प्रतापगढ़ में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- पेपर लीक में पूर्व CM अशोक गहलोत का PSO गिरफ्तार, बेटे के लिए खरीदा था प्रश्नपत्र