Barmer News: बाड़मेर में डॉक्टर पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, जांच के आदेश
राजस्थान में एक नाबालिग लड़की ने डॉक्टर पर सोनोग्राफी के बहाने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्वास्थ्य विभाग ने भी विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

जयपुर, जेएनएन। राजस्थान के बाड़मेर में एक 16 साल की नाबालिग से सोनोग्राफी के बहाने डॉक्टर के द्वारा अश्लील हरकत किये जाने का मामला सामने आया है। लड़की ने आरोप लगाया कि कमरे में डॉक्टर ने उसे गलत तरीके से छुआ और अश्लील हरकत की।
मामले में पीड़ित बालिका का परिवार ने इस संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दी है जिसके बाद बालिका के बयान कराए गए हैं। मामला बाड़मेर के शिव थाना क्षेत्र से जुड़ा है । मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
पॉस्को एक्ट में केस दर्ज
बाड़मेर एसपी नरेंद्र मीणा के अनुसार पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर दिया गया है पीड़िता के बयान लिए गए हैं। इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है। बालिका की दी गई रिपोर्ट के अनुसार एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर विष्णु चौधरी के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज करवाया गया है।
नाबालिग को थी पेट दर्द की शिकायत
बता दें कि नाबालिग और उसके परिजन पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जहां इलाज के बहाने चिकित्सक ने उसे अकेले कमरे में बुलाया। कमरे से बाहर निकलने के बाद बेटी डरी-सहमी थी। रविवार शाम परिजन बेटी को लेकर शिव थाने पहुंचे और डॉक्टर के खिलाफ पॉक्सो में मामला दर्ज कराया। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले की विभागीय जांच कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।