बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को ही बना लिया बंधक, छुड़ाने के लिए गई पांच थानों की टीम पर ग्रामीणों ने किया पथराव
राजस्थान के सीकर जिले के ढ़ाणी गांव में पुलिसकर्मी मारपीट और अपहरण के आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंचे थे लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस दल पर भी पथराव किया गया जिससे एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार सुबह भारी बल के साथ बंधकों को मुक्त कराया और एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में सीकर जिले के ढ़ाणी गांव में मंगलवार देर रात मारपीट और अपहरण के आरोपित को गिरफ्तार करने गए तीन पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। सूचना पर उन्हें छुड़ाने पहुंची पांच थानों की पुलिस टीम पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया और उनके वाहनों में तोड़फोड़ की।
हमले में एक दर्जन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए। बुधवार सुबह भारी पुलिस बल फिर गांव पहुंचा और बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया। इस मामले में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया है। हालांकि, जिस आरोपित को पकड़ने पुलिसकर्मी ढ़ाणी गए थे, वह फरार हो गया है।
ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी को बनाया बंधक
जानकारी के अनुसार मारपीट एवं अपहरण के आरोपित को पकड़ने के लिए जब पुलिसकर्मी गांव पहुंचे, उस दौरान उसके स्वजन का शादी समारोह चल रहा था। इसी में शामिल ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को बंधक बना लिया। इसकी सूचना पर देर रात पांच थानों के तीन दर्जन जवान साथी पुलिसकर्मियों को मुक्त कराने और आरोपित को पकड़ने पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन पर पथराव किया।
पुलिस कर्मियों से महिलाओं ने भी मारपीट की। इस घटना में घायल हुए अजीतगढ़ थाना अधिकारी मुकेश सपेट के सिर में सात टांके आए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।