Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब 148 बांग्लादेशियों को लाया गया जोधपुर एयरबेस, भेजा जा रहा बंगाल

    Updated: Wed, 14 May 2025 03:27 PM (IST)

    केन्द्र सरकार ने देश में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने का अभियान चला रखा है। इसके तहत राजस्थान में 17 जिलों से 1008 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों पकड़ा गया है। इनमें जयपुर रेंज में ही 761 बांग्लादेशी हैं। सीकर में सबसे ज्यादा 394 अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए हैं।सीकर से 148 बांग्लादेशी नागरिकों की पहली खेप भेजी जा रही है ।

    Hero Image
    सीकर से 148 बांग्लादेशियों को किया गया डिपोर्ट (फोटो-एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, जोधपुर। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद केन्द्र सरकार ने देश में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजने का अभियान चला रखा है। इसके तहत राजस्थान में 17 जिलों से 1008 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों पकड़ा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें जयपुर रेंज में ही 761 बांग्लादेशी हैं। सीकर में सबसे ज्यादा 394 अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए हैं। दस्तावेजों की जांच के बाद बुधवार को सीकर से 148 बांग्लादेशी नागरिकों की पहली खेप भेजी जा रही है । पहले इन्हें जोधपुर लाया गया,फिर वहां से हवाई जहाज से पश्चिम बंगाल भेजा भेजा जा रहा है।

    बांग्लादेश डिपोर्ट करेगी BSF

    वहां पर बीएसएफ इन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट करेगी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने देशभर में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालने का अभियान के तहत 148 बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट करने की करवाई को अंजाम दिया जा रहा है, जिसके तहत इन सभी बांग्लादेश के निवासियों को जोधपुर एयरबेस लाया गया।

    दस्तावेजों की जांच के साथ ही इनको डिपोर्ट करने के लिए पश्चिम बंगाल भेजा जाएगा , जहां बीएसएफ इन्हें बांग्लादेश डिपोर्ट करेगी।

    सरकार ने दिया साइबर सेल टीम बनाने का आदेश

    सरकार के आदेशों के बाद जयपुर रेंज समेत सभी जिलों में एसपी के सुपरविजन में तकनीकी और साइबर सेल की टीमें बनाई गई हैं। इन्हीं टीमों ने बांग्लादेशियों को पकड़ा है। दस्तावेज, कॉल डिटेल्स और ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार जांच की जा रही है। इसे अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशियों की पहली खेप की रवानगी के रूप में देखा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में पुलिस का कस रहा शिकंजा, चार बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार; जल्द किया जाएगा देश से बाहर