Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं NEET की परीक्षा नहीं देना चाहता...', पहले पेरेंट्स से जाहिर की इच्छा, तीन दिन बाद कोटा में छात्र ने कर ली आत्महत्या

    By Agency Edited By: Sakshi Pandey
    Updated: Sat, 26 Apr 2025 11:25 AM (IST)

    राजस्थान के कोटा में सुसाइड का नया मामला सामने आया है। दिल्ली के युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। मृतक की पहचान 23 वर्षीय रोशन शर्मा के रूप में हुई है जिसका शव रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। रोशन पिछले तीन साल से कोटा में नीट की तैयारी कर रहा था। मगर इस साल वो परीक्षा नहीं देना चाहता था।

    Hero Image
    कोटा में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे युवत ने की आत्महत्या। प्रतीकात्मक तस्वीर

    कोटा (राजस्थान), पीटीआई। राजस्थान के कोटा से फिर एक दर्दनाक मामला सामने आया है। दिल्ली के एक युवक का शव कोटा रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। शव की शिनाख्त दिल्ली के रोशन शर्मा के रूप में हुई है, जो कोटा में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली वापस आने से किया मना

    23 वर्षीय रोशन शर्मा का ताल्लुक दिल्ली के तुगलकाबाद से है। कुछ समय पहले वो नीट परीक्षा की तैयारी करने के लिए कोटा गया। कई बार असफलता हाथ लगने से निराश रोशन को उसके माता-पिता घर वापस लाने गए, तो उसने आने से मना कर दिया। माता-पिता के दिल्ली वापस आते ही उन्हें पता चला कि अब उनका बेटा इस दुनिया में नहीं रहा।

    यह भी पढ़ें- 'लापरवाही और सुरक्षा में बड़ी चूक...', पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र पर बरसी कांग्रेस नेता वाई एस शर्मिला

    परीक्षा के लिए नहीं था तैयार

    पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि रोशन ने जहर खाकर अपनी जान दी है। रोशन के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। रोशन डॉक्टर बनना चाहता था, जिसके लिए वो पिछले 3 साल से नीट-यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। हाल ही में अपनी बहन से बातचीत में उसने कहा था कि वो 4 मई को होने वाली नीट परीक्षा में नहीं बैठेगा। उसे तैयारी के लिए 1 और साल चाहिए।

    पिता ने सुनाई आपबीती

    रोशन के पिता रंजीत शर्मा के अनुसार,

    रोशन पढ़ने में काफी तेज था। कोचिंग टेस्ट में उसके हमेशा 550-600 अंक आते थे। हालांकि, नीट पास करने के लिए 720 अंक लाने की जरूरत होती है। वो इस साल परीक्षा नहीं देना चाहता था। उसने अपनी बहन से कहा था कि उसे तैयारी के लिए एक और साल चाहिए।

    रोशन को लेने गए थे कोटा

    रंजीत शर्मा ने बताया कि "22 अप्रैल को हम रोशन को लेने कोटा पहुंचे तो उसने आने से मना कर दिया। ऐसे में हम उसका सारा सामान वापस ले आए। हमें लगा कि रोशन भी हमारे पीछे-पीछे दिल्ली वापस आ जाएगा। मगर, वो नहीं आया। हमने उसे फोन करना शुरू किया और उसने फोन नहीं उठाया।"

    पुलिस ने दर्ज किया मामला

    रोशन शर्मा का शव कोटा रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और BNSS की धारा 194 (A) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच में यह सुसाइड का मामला लग रहा है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    आत्महत्या का दूसरा मामला

    बता दें कि पिछले कुछ दिनों में यह कोटा में सुसाइड का दूसरा मामला है। गुरुवार को बिहार के एक युवक ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी। मृतक युवक भी कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। हालांकि उसने सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी मौत की वजह परिवार और परीक्षा नहीं है।

    कोटा में अब तक 12 आत्महत्या

    राजस्थान के कोटा को IIT और नीट जैसी परीक्षाओं के लिए कोचिंग का हब माना जाता है। जनवरी 2025 की शुरुआत से अभी तक कोटा में कुल 12 सुसाइड के मामले सामने आ चुके हैं। पिछले साल कोटा में 17 परीक्षार्थियों ने सुसाइड किया था।

    यह भी पढ़ें- कोटा में नीट की तैयारी कर रहे युवक ने लगाई फांसी, मौत से पहले बहन को भेजा मैसेज और लिखा सुसाइड नोट

    comedy show banner
    comedy show banner