कोटा में नीट की तैयारी कर रहे युवक ने लगाई फांसी, मौत से पहले बहन को भेजा मैसेज और लिखा सुसाइड नोट
राजस्थान के कोटा से फिर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नीट की तैयारी करने गए बिहार के एक युवक ने हॉस्टल के कमरे में सुसाइड कर ली। यह भयानक कदम उठाने से पहले युवक ने सुसाइड नोट लिखा और फिर बहन को व्हाट्सएप पर मैसेज भी किया। हालांकि कमरे का दरवाजा खुलने तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोटा (राजस्थान) पीटीआई। राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रहे एक 18 साल के युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने कहा कि उसकी मौत के लिए परिवार या परीक्षा जिम्मेदार नहीं है। इस घटना से पूरे इलाके में खलबली मच गई है।
यह घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। मृतक युवक बिहार के चंपारण जिले से ताल्लुक रखता है। वो कोटा में रहकर नीट-यूजी परीक्षा की कोचिंग कर रहा था। हालांकि, मंगलवार को युवक ने हॉस्टल के कमरे में ही मौत को गले लगा लिया।
यह भी पढ़ें- 'मां अक्सर धमकी देती थी... बहन को है अवसाद', कर्नाटक के पूर्व डीजीपी हत्याकांड में बेटे ने किए कई खुलासे
बहन को किया मैसेज
पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद भारद्वाज के अनुसार, आत्महत्या से पहले युवक ने अपनी बहन को व्हाट्सएप पर मैसेज किया। इसके बाद बहन ने हॉस्टल की केयरटेकर को फोन करके भाई के कमरे में जाने को कहा। केयरटेकर ने कई बार युवक का दरवाजा खटखटाया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। केयरटेकर ने फौरन पुलिस को फोन किया।
कमरे में मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो युवक फांसी के फंदे से झूलता मिला। पुलिस ने युवक को नीचे उतारा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कमरे की छानबीन करने पर एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा था कि मेरी आत्महत्या के लिए परिवार या पढ़ाई जिम्मेदार नहीं है। हालांकि सुसाइड नोट में युवक ने अपनी मौत की वजह नहीं बताई।
जांच कर रही पुलिस
बता दें कि इस साल ये कोटा में सुसाइड का 11वां मामला है। पिछले साल कोटा में आत्महत्या के 17 मामले सामने आए थे। पुलिस युवक की मौत की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है। युवक ने सुसाइड नोट में अपनी और परिवार की पहचान का खुलासा न करने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।