Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: बांसवाड़ा में इंडिया सीमेंट्स प्लांट में ब्लास्ट, दो मजदूर झुलसे

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 10:07 PM (IST)

    बांसवाड़ा में इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के प्लांट में शनिवार सुबह एक बड़ा विस्फोट हुआ जिसमें विस्फोट की चपेट में आए दो कर्मचारी घायल हो गए। यह घटना बांसवाड़ा शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर बजवाना गांव में स्थित प्लांट के कोयला डिपो में सुबह करीब 1030 बजे हुई। धमाके की आवाज 2 किलोमीटर तक सुनाई दी और 5 किलोमीटर दूर से धुआं नजर आया।

    Hero Image
    राजस्थान के बांसवाड़ा में इंडिया सीमेंट्स प्लांट में ब्लास्ट (फोटो- एक्स)

    जागरण संवाददाता, उदयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के बजवाना गांव में स्थित इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के प्लांट में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। कोयला डिपो में हुए ब्लास्ट से दो मजदूर झुलस गए। हादसा सुबह 10:30 बजे हुआ, जिसका कारण कोयला जलाने वाले टैंक में कार्बन गैस का रिसाव बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 किलोमीटर दूर से धुआं नजर आया

    धमाके की आवाज 2 किलोमीटर तक सुनाई दी, और 5 किलोमीटर दूर से धुआं नजर आया। हादसे में झुलसे मजदूरों की पहचान ईश्वरलाल (कुटुंबी गांव) और दिलीप (नौखला गांव) के रूप में हुई है। दोनों को बांसवाड़ा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    मजदूरों का कहना है कि कोयला डिपो में कार्बन गैस का स्तर लगातार बढ़ रहा था। इस खतरे के बारे में प्रबंधन को कई बार सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

    हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

    हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीआई रोहित कुमार सिंह के अनुसार, तीन थानों के 70 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मामले की जांच जारी है, और प्रबंधन से बातचीत की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner