कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी Udaipur Files रिलीज, हाथ में पिता की फोटो लेकर फिल्म देखने पहुंचे बेटे; हत्या का सीन देख रोने लगे
Udaipur film release उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स रिलीज हो गई है।कन्हैयालाल के बेटे यश और तरुण पिता की तस्वीर लेकर फिल्म देखने पहुंचे। फिल्म में पिता की हत्या का सीन देखकर दोनों बेटे रो पड़े। यश ने कहा कि परिवार तीन साल से न्याय के लिए लड़ रहा है।

जागरण न्यूज नेटवर्क, उदयपुर। राजस्थान के चर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ शुक्रवार को देशभर के 4500 स्क्रीन पर रिलीज हुई। पहला शो सुखेर स्थित अर्बन स्क्वायर मॉल में चला, जहां कन्हैयालाल के बेटे यश और तरुण हाथ में पिता की तस्वीर लेकर फिल्म देखने पहुंचे।
फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ देखने के दौरान कन्हैयालाल के बेटे यश और तरुण ने अपने बीच की सीट पिता की फोटो रखी। बुकिंग के दौरान फोटो रखने के लिए सीट पहले से ही रिजर्व की थी। इस दौरान मॉल के बाहर और अंदर कड़ी सुरक्षा रही, दर्शकों के डॉक्यूमेंट भी चेक किए गए। फिल्म में पिता की गर्दन काटने वाला सीन देखकर दोनों बेटे रोने लगे।
कन्हैयालाल के बेटे यश तेली ने कहा कि लंबे संघर्ष और कानूनी चुनौतियों के बाद फिल्म रिलीज हुई है। इसे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, लेकिन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने समीक्षा के बाद स्पष्ट किया कि फिल्म किसी समुदाय को नुकसान नहीं पहुंचाती, इसलिए इसकी रिलीज को मंजूरी दी गई।
यश ने आगे कहा कि हमारा परिवार तीन साल से न्याय के लिए लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन अभी तक हमको न्याय नहीं मिला, जनता हमारा साथ दे।
फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म में कन्हैयालाल की हत्या की पूरी साजिश और घटनाक्रम दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनाते ने किया है और निर्माता अमित जानी हैं। विजय राज ने कन्हैयालाल का किरदार निभाया है, जबकि रजनीश दुग्गल और प्रीति झांगियानी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
11 जुलाई को क्यों रिलीज नहीं हुई थी फिल्म?
‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म पहले 11 जुलाई को रिलीज होने थी, लेकिन जब धार्मिक संगठनों और एक आरोपी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, उसके चलते फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई थी। 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने अनुमति दी, जिसके बाद केंद्र सरकार की समिति ने समीक्षा कर 1 अगस्त को रिलीज मंजूर की।
पहले दिन फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों में लेक्चरर प्रमोद कुमार भाटी ने उम्मीद जताई कि फिल्म समाज में भाईचारा मजबूत करेगी। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी खुद उदयपुर एसपी योगेश गोयल, एएसपी उमेश ओझा और सुखेर सी आई रवींद्र सिंह चारण ने की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।