Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नानूराम खटीक हत्याकांड: नॉनवेज न देने पर दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या, मृतक के बेटे ने सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 07:11 PM (IST)

    उदयपुर के सायरा इलाके में बुधवार रात एक दुखद घटना घटी। नानूराम खटीक नामक एक दुकानदार की चार बदमाशों ने नॉनवेज न देने पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के बेटे विनोद को हमलावरों ने कमरे में बंद कर दिया और उसके पिता को बेरहमी से पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    उदयपुर में चार लोगों ने एक दुकानदार की हत्या कर दी।(फोटो सोर्स: जागरण ग्राफिक्स)

    जेएनएन, उदयपुर। सायरा इलाके में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जहां नॉनवेज नहीं देने पर चार बदमाशों ने दुकान मालिक नानूराम खटीक (60) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के बेटे विनोद खटीक को हमलावरों ने कमरे में बंद कर दिया और पिता को बेरहमी से पीटते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सायरा थाने के सीआई किशोर सिंह ने बताया कि रात करीब 10 बजे चार युवक नानूराम की दुकान पर नॉनवेज लेने आए थे। जब नानूराम ने युवकों के पास पैसे कम होने पर सामान देने से मना किया तो विवाद बढ़ गया और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। नानूराम की चीखें सुनकर जब परिजन बाहर आना चाह रहे थे, तब तक गेट की कुंडी लगी होने से वे बाहर नहीं निकल पाए।

    चार युवकों ने विनोद की बेरहमी से की पिटाई

    बेटे विनोद ने बताया कि वह जब बाहर आया तो पिता ने कहा- “तू जा, मैं इनसे निपट लूंगा।” इसके बाद बदमाशों ने विनोद को कमरे में बंद कर दिया। खिड़की से विनोद ने देखा कि चारों युवक उसके पिता को गर्दन पकड़कर बेरहमी से पीट रहे थे। मारपीट के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

    सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नानूराम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

    घटना की जानकारी मिलते ही सुबह बड़ी संख्या में खटीक समाज के लोग अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज रोकने के लिए फिर लगी याचिका, अब CBFC के निर्णय पर सवाल