उदयपुर की सोम नदी में डूबे तीन मासूम भाई-बहन, पुल की कमी बनी जानलेवा
उदयपुर के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के लराठी गांव में रविवार को एक दुखद घटना घटी जिसमें तीन मासूम भाई-बहनों की सोम नदी में डूबने से मौत हो गई। निरमा खुशबू और कल्पेश मीणा भैंस ढूंढने गए थे और गहरे पानी में डूब गए। ग्रामीणों और परिवार ने रात भर उन्हें खोजा। सोमवार सुबह उनके शव नदी से निकाले गए।

जेएनएन, उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के लराठी गांव में रविवार को दर्दनाक हादसे में तीन मासूम भाई-बहनों की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान निरमा मीणा (15), खुशबू मीणा (12) और कल्पेश मीणा (10) के रूप में हुई है। तीनों सोम नदी में भैंस की तलाश में गए थे, जहां गहरे पानी में फिसलकर डूब गए।
घटना रविवार शाम करीब 6 बजे की है। जानकारी के अनुसार तीनों बच्चों ने नदी के दूसरी ओर अपनी भैंस को देखा और किनारे-किनारे नदी पार करने लगे। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया
रातभर परिजन और ग्रामीण उन्हें खोजते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे तीनों के शव नदी में मिले, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।
ASI दिग्विजय सिंह ने बताया कि तीनों बच्चे क्रमश: 10वीं, 7वीं और 6वीं कक्षा में पढ़ते थे। पिता दिनेश मीणा गांव में चाय की दुकान चलाते हैं। परिवार में अब केवल बड़ा बेटा लालचंद (22) और छोटी बेटी रवीना (6) बची है।
जान जोखिम में डालकर करते हैं नदी पार
गांव के सरपंच लालूराम ने बताया कि सोम नदी पर पुल नहीं होने से लोगों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है। एकमात्र पुल गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर है। ग्रामीण वर्षों से पुल की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द पुल निर्माण की मांग की है, ताकि ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।