उदयपुर में सास-बहू जिंदा जलीं, पति से लड़कर बहू ने लगाई थी आग; कंकाल देख सदमे में पूरा गांव
उदयपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र के जिंडोली गांव में एक दर्दनाक घटना हुई। घरेलू विवाद के बाद 35 वर्षीय महिला ने खुद पर डीजल छिड़ककर आग लगा ली। बहू को बचाने गई सास भी लपटों में घिर गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सास पप्पा बाई और बहू मांगी गमेती के रूप में हुई है।

जागरण न्यूज नेटवर्क, उदयपुर। उदयपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र के जिंडोली गांव में गुरुवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। घरेलू विवाद के बाद 35 वर्षीय महिला ने खुद पर डीजल छिड़ककर आग लगा ली। बहू को बचाने गई सास भी लपटों में घिर गई। जलती सास-बहू की लपटों से एक चिंगारी कमरे में रखे चारे पर जा गिरी। जल्द ही चारे ने आग पकड़ ली और दोनों जिंदा जल गई।
मृतक महिलाओं की पहचान 65 वर्षीय सास पप्पा बाई और बहू मांगी गमेती के रूप में हुई है।
सीआई पूरणसिंह राजपुरोहित ने जानकारी दी कि रात करीब साढ़े दस बजे गोपीलाल गमेती और उसकी पत्नी मांगी गमेती के बीच जमकर बहस हुई। सास ने बहू और बेटा दोनों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन बहू ने गुस्से में कमरे में जाकर डीजल छिड़ककर आग लगा ली थी। बहू को बचाने गई सास भी आग की चपेट में आ गई और दोनों जिंदा जल गईं।
सीआई पूरणसिंह ने आगे बताया, 'गोपीलाल के शोर मचाने पर गांववाले पहुंचे और दूर से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन चारे के कारण आग तेजी से फैलती गई। करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस टीम ने लपटों पर काबू पाया। तब तक सास-बहू कंकाल बन चुकी थीं।
आग इतनी भयानक थी कि दोनों के शव पूरी तरह जलकर केवल हड्डियां रह गईं। कमरे में उनके पैरों के कड़े अलग पड़े मिले। शवों को पुलिस ने पोटली में भरकर बाहर निकाला। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।