Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के प्रतापगढ़ में अज्ञात लोगों ने हनुमान जी की मूर्ति को किया खंडित, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 11:36 PM (IST)

    राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में अरनोद थाना क्षेत्र के सिंहपुरिया गांव में मंगलवार सुबह एक धार्मिक स्थल में हनुमान जी की मूर्ति को अज्ञात लोगों द्वारा खंडित किए जाने की घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।यह घटना सुबह करीब 7 बजे उस समय सामने आई जब गांव के कन्हैयालाल आंजना रोजाना की तरह माताजी मंदिर में पूजा करने पहुंचे। उन्होंने हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित अवस्था में पाया।

    Hero Image
    राजस्थान के प्रतापगढ़ अज्ञात लोगों ने हनुमान जी की मूर्ति को किया खंडित, विवाद (सांकेतिक तस्वीर)

     जेएनएन, उदयपुर। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में अरनोद थाना क्षेत्र के सिंहपुरिया गांव में मंगलवार सुबह एक धार्मिक स्थल में हनुमान जी की मूर्ति को अज्ञात लोगों द्वारा खंडित किए जाने की घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।

    यह घटना सुबह करीब 7 बजे उस समय सामने आई जब गांव के कन्हैयालाल आंजना रोजाना की तरह माताजी मंदिर में पूजा करने पहुंचे। वहां उन्होंने हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित अवस्था में पाया।

    बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए

    घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। आक्रोशित होकर उन्होंने अरनोद-प्रतापगढ़ मार्ग और रतलाम रोड पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि 24 घंटे के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी हो, अन्यथा वे उग्र आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर के आसपास से अतिक्रमण हटाने की भी मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया

    सूचना मिलने पर अरनोद के पुलिस उप अधीक्षक चंद्रशेखर पालीवाल, थाना अधिकारी हजारीलाल मीणा और उपखंड अधिकारी जगदीश बामनिया मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश कर जाम खुलवाया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

    पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, मौके पर हतुनिया, अरनोद और सालमगढ़ थाना क्षेत्रों की पुलिस तैनात की गई है, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।

    क्षेत्रों की पुलिस तैनात की गई

    स्थानीय निवासी प्रेमचंद डांगी ने बताया कि यह घटना गांव की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषियों को पकड़कर सजा नहीं दी जाती, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner