Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mangal Gochar 2025: कुंभ राशि वालों के जीवन में आएगा नया मोड़, पढ़ें राशिफल

    By Digital Desk Edited By: Pravin Kumar
    Updated: Mon, 28 Jul 2025 09:00 PM (IST)

    कन्या राशि में मंगल ने गोचर किया है। यह गोचर करियर सेहत और योजनाबद्ध मेहनत में लगे लोगों के लिए बहुत अनुकूल माना जा सकता है। ऐसे में चलिए एस्ट्रोलॉजर आनंद सागर पाठक जी (astropatri.com) से जान सकते हैं कि कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए ये गोचर कैसा रहने वाला है।

    Hero Image
    Mangal Gochar 2025: कुंभ राशि वाले करें ये उपाय

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। ग्रहों के सेनापति मंगल देव 28 जुलाई को कन्या राशि में गोचर करेंगे। कन्या एक पृथ्वी तत्व की राशि है और बुध की स्वामित्व वाली है, जो व्यावहारिक सोच, विश्लेषण क्षमता और अनुशासित कामकाज को दर्शाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगल ऊर्जा और पराक्रम के ग्रह हैं। जब मंगल कन्या राशि में गोचर करते हैं, तो ये निर्णय लेने की सटीकता और लगातार प्रयास करने की प्रेरणा देते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कुंभ और मीन राशि (Mangal Gochar 2025) के लोगों पर मंगल गोचर का क्या प्रभाव पड़ने वाला है और उन्हें किन बातों का ध्यान रखना है?

    कुंभ राशि (28 जुलाई 2025 को कन्या राशि में मंगल का गोचर)

    मंगल आपकी कुंडली में तृतीय और दशम भाव के स्वामी हैं। यह गोचर अष्टम भाव से हो रहा है। मंगल एकादश, द्वितीय और तृतीय भाव को देख रहे हैं। यह गोचर गहरे आंतरिक परिवर्तन को जन्म दे सकता है। आपको वित्तीय पुनर्विचार की जरूरत है। अनावश्यक जोखिम लेने से बचें। ऊर्जा को रिसर्च या आत्म-विकास में लगाएं। वाणी पर नियंत्रण रखें।

    उपाय

    • मंगलवार को हनुमान जी को लाल वस्त्र चढ़ाएं।
    • बुजुर्ग पुरुषों को दान करें।

    मीन राशि (28 जुलाई 2025 को कन्या राशि में मंगल का गोचर)

    मंगल आपकी कुंडली में द्वितीय और नवम भाव के स्वामी हैं। यह गोचर सप्तम भाव से हो रहा है। मंगल दशम, लग्न और द्वितीय भाव को देख रहे हैं। यह गोचर आपके रिश्तों और सामाजिक प्रतिष्ठा को सक्रिय कर सकता है। पार्टनरशिप में तनाव तब तक रह सकता है जब तक आप सहानुभूति से काम नहीं लेंगे। प्रोफेशनल जिम्मेदारियों को संभालने में सक्रिय रहना होगा।

    उपाय

    • शुक्रवार को दुर्गा माता की पूजा करें।
    • सफेद मिठाई गरीबों को बांटें।

    यह राशिफल श्री आनंद सागर पाठक, astropatri.com द्वारा लिखा गया है। अपने सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए आप उन्हें hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।