Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Masik Shivratri पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप, मानसिक तनाव से मिलेगी निजात

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 11:30 AM (IST)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, 16 जनवरी को मासिक शिवरात्रि है। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है। मान्यता है कि शिव-शक्ति की आराधना से मनचाह ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    Masik Shivratri पर राशि अनुसार उपाय

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, शुक्रवार 16 जनवरी को मासिक शिवरात्रि है। यह पर्व हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। साथ ही शिव-शक्ति के निमित्त व्रत रखा जाता है।

    mahadev

    धार्मिक मत है कि भगवान शिव की पूजा ((Shiva Mantra for Peace)) करने से साधक को मनचाहा वरदान मिलता है। साथ ही देवी मां पार्वती की कृपा का भी भागी बनता है। उनकी कृपा से जीवन में मंगल ही मंगल होता है। साथ ही सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं। अगर आप भी मानसिक तनाव से निजात (Mental Stress Relief) पाना चाहते हैं, तो मासिक शिवरात्रि के दिन पूजा के समय राशि अनुसार इन मंत्रों का जप करें।


    राशि अनुसार मंत्र जप (Zodiac Sign Remedies)

    • मेष राशि के जातक मासिक शिवरात्रि के दिन पूजा के समय 'ॐ अर्धनारीश्वर नमः और ॐ चित्रवर्णाय नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
    • वृषभ राशि के जातक तनाव से छुटकारा पाने के लिए पूजा के समय 'ॐ मृत्युन्जन नमः और ॐ अव्ययाय नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
    • मिथुन राशि के जातक चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ नागधारी नमः और ॐ दंडपाणये नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
    • कर्क राशि के जातक शिवजी की कृपा-दृष्टि पाने के लिए 'ॐ रामेश्वर नमः और ॐ सितांगाय नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
    • सिंह राशि के जातक चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ बमलेहरी नमः और ॐ सिंहदंताय नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
    • कन्या राशि के जातक कारोबार में तरक्की पाने के लिए 'ॐ पशुपति नमः और ॐ नवग्रहयुताय नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
    • तुला राशि के जातक मासिक शिवरात्रि के दिन पूजा के समय 'ॐ देवदेवेश्वर नमः और ॐ शुभ्राय नमः ' मंत्र का एक माला जप करें।
    • वृश्चिक राशि के जातक महादेव की कृपा पाने के लिए 'ॐ विश्वनाथ नमः और ॐ लघुदेहाय नमः ' मंत्र का एक माला जप करें।
    • धनु राशि के जातक महादेव को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ मलिकार्जुन नमः और ॐ महोरगाय नमः' मंत्र का पांच माला जप करें।
    • मकर राशि के जातक मनचाहा वर पाने के लिए 'ॐ त्रिलोकिनरेश नमः और ॐ शुक्रमित्राय नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
    • कुंभ राशि के जातक तनाव से निजात पाने के लिए 'ॐ विषधारी नमः और ॐ महाशीर्षाय नमः' मंत्र का एक माला जप करें।
    • मीन राशि के जातक शुभ कामों में सफलता पाने के लिए 'ॐ त्रिनेत्रधारी नमः और ॐ चित्ररथाय नमः' मंत्र का पांच माला जप करें।

    यह भी पढ़ें- Masik Shivratri 2026: 16 या 17 जनवरी, कब है मासिक शिवरात्रि? नोट करें मुहूर्त और पूजा विधि

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।