Anant Chaturdashi 2025 Date: किस दिन मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी? यहां पता करें शुभ मुहूर्त और योग
हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से चतुर्दशी तिथि तक भगवान गणेश की पूजा की जाती है। वहीं भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है। इस शुभ अवसर पर अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi 2025 Date) मनाई जाती है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का खास महत्व है। यह दिन पूर्णतया जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस शुभ अवसर पर लक्ष्मी नारायण जी संग शेषनाग जी की भक्ति भाव से पूजा की जाती है। वहीं, पूजा के बाद अनंत रक्षा सूत्र बांधा जाता है।
धार्मिक मत है कि अनंत चतुर्दशी यानी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। वहीं, अनंत रक्षा सूत्र बांधने से व्यक्ति विशेष को सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलती है। आइए, अनंत चतुर्दशी की सही डेट और शुभ मुहूर्त जानते हैं-
यह भी पढ़ें- Sankashti Chaturthi 2025: कब है भादो माह की संकष्टी चतुर्थी, इस तरह करें गणेश जी को प्रसन्न
अनंत चतुर्दशी शुभ मुहूर्त (Anant Chaturdashi Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, 06 सितंबर को देर रात 03 बजकर 12 मिनट पर भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि शुरू होगी। वहीं, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि का समापन 07 सितंबर को देर रात 01 बजकर 41 मिनट पर होगा। सनातन धर्म में उदया तिथि मान है। इस प्रकार 06 सितंबर को अनंत चतुर्दशी मनाई जाएगी।
अनंत चतुर्दशी शुभ योग (Anant Chaturdashi Shubh Yog)
ज्योतिषियों की मानें तो भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर सुकर्मा और रवि योग का संयोग बन रहा है। इसके साथ ही धनिष्ठा और शतभिषा नक्षत्र का संयोग है। इन योग में चराचर के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से साधक को जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी।
अनंत चतुर्दशी पूजा समय
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर पूजा के लिए शुभ समय 06 सितंबर को प्रातः काल 05 बजकर 21 मिनट से लेकर 07 सितंबर को देर रात 01 बजकर 41 मिनट तक है। साधक अपनी सुविधा अनुसार समय पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और शेषनाग जी की पूजा कर सकते हैं। अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश उत्सव का समापन होता है।
यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025 Date: कब से शुरू होगा गणेश महोत्सव? यहां पता करें शुभ मुहूर्त और योग
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।