Bada Mangal 2025 5th: पांचवे बड़े मंगल पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये खास चीजें, अन्न-धन से भर जाएगा घर
ज्येष्ठ महीने के आखिरी बड़े मंगल का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान हनुमान और शिव की पूजा का विधान है। ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग (Shivling) पर दूध दही घी और गंगाजल चढ़ाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। बिल्वपत्र चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं वहीं धतूरा वैवाहिक जीवन में सुख लाता है। काले तिल शनि दोष और सफेद फूल धन की मुश्किलें दूर करते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। ज्येष्ठ महीने के मंगलवार का विशेष महत्व है। यह दिन भगवान हनुमान की पूजा के लिए समर्पित है। कहते हैं कि इस दिन पूजा-पाठ करने और व्रत रखने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। वहीं, इस दिन भगवान शिव की पूजा का भी विधान है। ऐसे में जब आज आखिरी मंगल है, तो इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है।
ऐसी मान्यता है कि बड़े मंगल पर शिवलिंग पर कुछ विशेष चीजें अर्पित करने से जीवन की समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है, तो आइए उन चीजों के बारे में जानते हैं।
आखिरी बड़े मंगल पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये खास चीजें (Offer These Special Things To Shivling On The Last Bada Mangal)
- दूध - शिवलिंग पर दूध चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। यह भगवान शिव को बहुत प्रिय है और इससे मन को शांति मिलती है।
- दही - इस दिन शिवलिंग पर दही चढ़ाने से जीवन में स्थिरता और समृद्धि आती है। यह उपाय आर्थिक बाधाओं को दूर करने में भी मदद करता है।
- घी - कहा जाता है कि इस खास मौके पर शुद्ध देसी घी शिवलिंग पर चढ़ाने से आरोग्य और धन की प्राप्ति होती है। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
- गंगाजल - गंगाजल भगवान शिव को बहुत प्रिय है। इसे चढ़ाने से सभी पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
- बिल्वपत्र - बिल्वपत्र भगवान शिव के सबसे प्रिय चीजों में से एक है। कहते हैं कि तीन पत्तियों वाला बिल्व पत्र चढ़ाने से भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
- धतूरा - इस मौके पर भगवान शिव को धतूरा चढ़ाने से वैवाहिक जीवन में सुख और शांति बनी रहती है।
- काले तिल - शनि दोष से मुक्ति पाने और राहु-केतु के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाएं।
- सफेद - कहते हैं कि शिवलिंग पर सफेद फूल चढ़ाने से जीवन में खुशहाली आती है। साथ ही धन की मुश्किलें दूर होती हैं।
यह भी पढ़ें: Bada Mangal 2025: पांचवे बड़े मंगल पर ऐसे करें राम जी की पूजा, खुश होंगे वीर हनुमान
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।