Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र के आठवें दिन करें मां महागौरी की कथा का पाठ, करें ये आसान उपाय

    चैत्र नवरात्र का आठवां दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी को समर्पित है। मां का स्वरूप बहुत सरल और शांत है। इस साल 5 अप्रैल यानी चैत्र नवरात्र के आठवें दिन (Chaitra Navratri 2025 Day 8) मां महागौरी की आराधना की जाएगी। ऐसा माना जाता है कि जो भक्त माता की पूर्ण कृपा पाना चाहते हैं उन्हें इस दिन देवी महागौरी की व्रत कथा का पाठ करना चाहिए।

    By Vaishnavi Dwivedi Edited By: Vaishnavi Dwivedi Updated: Sat, 05 Apr 2025 08:25 AM (IST)
    Hero Image
    Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्र के आठवें दिन करें इस कथा का पाठ।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। चैत्र नवरात्र में अष्टमी तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। मां महागौरी को शांति, समृद्धि और ज्ञान की देवी माना जाता है। इस साल अष्टमी तिथि 5 अप्रैल यानी आज (Chaitra Navratri 2025 Day 8) मनाई जा रही है, जो साधक मां की कृपा पाना चाहते हैं, उन्हें इस तिथि पर कुछ विशेष उपाय और मां महागौरी की कथा का पाठ करना चाहिए, जो इस प्रकार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां महागौरी की कथा (Maa Mahagauri Katha In Hindi)

    प्रचलित पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां पार्वती भगवान शंकर को पति के रूप में पाना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने उनकी कठोर तपस्या की। इस दौरान उन्होंने जल और अन्न का त्याग कर दिया था, जिसके चलते माता का शरीर काला पड़ गया था। देवी की तपस्या से भोलेनाथ बहुत खुश हुए और उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार हो गए।

    भगवान शिव ने मां पार्वती को गंगाजल से पवित्र किया। इसके बाद देवी का शरीर कांतिमय हुआ और उनका का वर्ण सफेद हो गया। इसी वजह से वह मां महागौरी (Today Navratri Day) कहलाईं।

    अष्टमी तिथि पर मां को प्रसन्न करने के लिए करें ये अचूक उपाय (Ashtami 2025 Ke Upay)

    • अष्टमी के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व होता है। इस दिन नौ कन्याओं को देवी का रूप मानकर उनकी पूजा करें।
    • कन्याओं को भोजन कराएं और उन्हें उपहार और दक्षिणा देकर विदा करें।
    • इस दिन मां महागौरी की विशेष पूजा करें, उन्हें सफेद वस्त्र, फूल और मिठाई अर्पित करें।
    • माता महागौरी को नारियल, हलवा, पूरी, काले चने और खीर का भोग लगाएं।
    • इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को सफेद वस्त्र, अथवा नारियल का दान करें।
    • इस मौके पर शांत मन से मां महागौरी का ध्यान करें और उनसे अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना करें।

    यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2025: कन्या पूजन में न करें ये गलतियां, रुष्ट हो सकती हैं मां दुर्गा

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।