Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maa Lakshmi Blessings: शाम के समय न करें ये काम, वरना घर से चली जाएगी सुख-समृद्धि

    हिंदू धर्म में सुबह और संध्याकाल का समय को काफी पवित्र माना जाता है। इसलिए इन दोनों ही अवधि में पूजा-पाठ करने का विधान है। इसी के साथ यह भी माना जाता है कि सायंकाल में मां लक्ष्मी का आगमन होता है। ऐसे में इस समय में कुछ नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए ताकि आपको शुभ परिणाम मिल सकें।

    By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Sat, 17 May 2025 05:00 PM (IST)
    Hero Image
    Maa Lakshmi Blessings शाम के समय किन कामों से बनाएं दूरी? (Picture Credit: Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। संध्याकाल वह समय है, जब दिन और रात के बीच की संधि का समय होता है। अर्थात जब सूर्य अस्त होने के बाद रात का आगमन शुरू होता है, तो उस समय को सायंकाल के रूप में जाना जाता है। ऐसे में अगर आप इस समय में कुछ कार्य करते हैं, तो इससे आपकी सुख-समृद्धि पर बुरा असर पर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन बातों का रखें ध्यान

    जो लोग शाम के समय सोते हैं या फिर खाना खाते हैं, वह लोग मां लक्ष्मी की कृपा से वंचित रह सकते हैं। इसी के साथ कभी भी सूर्यास्त के बाद झाड़ू नहीं लगानी चाहिए और न ही घर की सफाई करनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर की बरकत चली जाती है।

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    इन कामों की है मनाही

    शाम के समय नाखून और बाल काटने की भी मनाही होती है। साथ ही इस शाम के समय उधार लेना या देना व पैसों से जुड़ा लेन-देन करना भी शुभ नहीं माना जाता। माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती हैं।

    तुलसी संबंधी नियम

    सायंकाल के समय न तो तुलसी में जल अर्पित करना चाहिए और न ही तुलसी के पत्ते उतारने चाहिए। इस समय केवल दीपक जलाकर तुलसी जी की पूजा करें। इस दौरान तुलसी को स्पर्श करने से बचना चाहिए।

    (Picture Credit: Freepik)

    यह भी पढ़ें - Lakshmi Puja: किन लोगों को नहीं मिलती मां लक्ष्मी की कृपा, हमेशा बनी रहती है पैसों की तंगी

    रखें इन बातों का ध्यान

    सायंकाल के समय हमेशा घर का मुख्य द्वार खुला रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है। साथ ही पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो भी बढ़ता है। इसी का साथ घर की साफ-सफाई खासतौर से मुख्य द्वार पर सफाई का पूरा ध्यान रखें, क्योंकि मां लक्ष्मी केवल वहीं निवास करती हैं, जहां स्वच्छता हो।

    कृपा प्राप्ति के लिए

    रोजाना शाम के समय मुख्य द्वार और तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से साधक को मां लक्ष्मी की कृपा की प्राप्ति होती है और उसको धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

    यह भी पढ़ें - Lakshmi Ji Puja: ऐसे शुक्रवार के दिन करें मां लक्ष्मी की पूजा, धन-दौलत में होगी वृद्धि

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।