घर बैठे काशी विश्वनाथ, तिरूपति सहित देश के बड़े मंदिरों से मंगा सकते हैं प्रसाद, जानिए कैसे करें ऑर्डर
माता वैष्णो देवी महाकाल तिरुपति बालाजी काशी विश्वनाथ हनुमान गढ़ी सहित कई अन्य तीर्थ स्थलों से भक्तों के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू कर दिया है। ऐसे में आप चाहे तो इस तरह घर बैठे प्रसाद मंगा सकते हैं।

नई दिल्ली, धर्म डेस्क: आजकल के समय में हर कोई घर-परिवार, ऑफिस में इस कदर बिजी हो गया है कि हर किसी के पास इतना भी समय नहीं होता है कि वह कहीं बाहर घूमने जा सके। वहीं जब बात तीर्थ स्थानों में जाने की आती हैं तो काफी ऐसे लोग भी हो जो चाहते हुए भी देव दर्शन नहीं कर पाते हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना काल और मंदिर में बढ़ती हुई भीड़ के कारण भी लोग जाने से पहले दस बार सोचते हैं। लेकिन कुछ मंदिरों से भक्तों की श्रद्धा का ध्यान रखते हुए उन्हें घर बैठे ही आसानी से प्रसाद मिल सकता है। इसलिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है।
माता वैष्णो देवी
माता वैष्णो देवी के प्रसाद के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। इतना ही नहीं श्री माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड ने भक्तों के नाम पर पूजा की बुकिंग भी करते हैं और उनके नाम पर प्रसाद घर पर भेज देते हैं। प्रसाद के लिए तीन तरह के पैकेट तैयार किए हैं जो 500 से लेकर 2100 तक का है। इसके लिए आप वैष्णो देवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं। आपको डाक के माध्यम 3-4 दिन में प्रसाद मिल जाएगा।
काशी विश्वनाथ मंदिर
आप घर बैठे ही बनारस के काशी विश्वनाश मंदिर से प्रसाद मंगा सकते हैं। डाक विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक मनी आर्डर के माध्यम से ये सुविधा शुरू की है। इसके लिए बस आपको डाकघर जाकर 251 रुपए का इलेक्ट्रॉनिक मनी आर्डर 'प्रवर लेकर अधीक्षक डाकघर बनारस ईस्ट डिवीजन 221001' के नाम पर 'काशी विश्वनाथ मंदिर प्रसाद हेतु 251' लिखकर जमा करना होगा। इसके 4-5 दिन बाद आपके घर प्रसाद पहुंच जाएगा।
अयोध्या के हनुमानगढ़ी
अगर आप अयोध्या में स्थित हनुमानगढ़ी से घर बैठे प्रसाद मंगाना चाहते हैं तो आपको 251 या 551 रुपए डाक के माध्यम से भेजने होंगे। इसके लिए 251 या 551 रुपए का इलेक्ट्रॉनिक मनी आर्डर 'सब पोस्ट मास्टर अयोध्या 2241123' के नाम पर भेजना होगा। इसमें आपको महावीर प्रसाद हेतु लिखना होगा।
उज्जैन के महाकाल
12 ज्योतिर्लिंग में से एक उज्जैन का महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा और दर्शन करने के लिए देश-विदेश से लाखों लोग पहुंचते हैं। दर्शन पूजन के लिए मंदिर में आए लोगों को प्रसाद के रूप में परंपरागत तरीके से तैयार किए हुए लड्डू दिए जाते हैं। लेकिन अब आप चाहे तो दर्शन के साथ-साथ प्रसाद भी ऑनलाइन मंगा सकते हैं। इसके लिए आप मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्रसाद मंगा सकते हैं।
तिरुपति बालाजी
तिरुपति बालाजी के लड्डू विश्व प्रसिद्ध है। 300 सालों से तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद के रूप में मिलने वाले लड्डूओं का महत्व रहा है। इस लड्डूओं को मंगाने के लिए आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट में जा सकते हैं।
Pic Credit- instagram/rengarayan23/maa_vaishno_devi_live_darshan
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।