KhatuShyam Ji: खाटूश्याम जी को लगाए इन चीजों का भोग, मिलेगी हारे के सहारे की कृपा
खाटूश्याम जी मंदिर में मासिक मेले (Khatu Shyam Ji Mela 2025) की शुरुआत हो चुकी है। निर्जला एकादशी के दिन बाबा की पूजा से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है और कष्टों का अंत होता है। बाबा को गुलाब का फूल और मोरपंख बेहद प्रिय है। ऐसे में इन चीजों को अर्पित करने से श्याम बाबा बहुत जल्द खुश हो जाते हैं।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। खाटूश्याम जी मंदिर में लगने वाले मासिक मेले (KhatuShyam Ji Mela 2025) की शुरुआत हो चुकी है। आज निर्जला एकादशी का व्रत रखा जा रहा है, जिसकी वजह से इसका महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है। कहते हैं कि इस दौरान बाबा की पूजा से सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है।
इसके साथ ही जीवन के कष्टों का अंत होता है। वहीं, इस दिन को खास बनाने के लिए आइए यहां जानते हैं कि खाटूश्याम जी को किन चीजों का भोग लगाना शुभ माना जाता है?
खाटूश्याम जी के प्रिय भोग (KhatuShyam Ji Bhog List)
- कच्चा दूध - खाटूश्याम जी को गाय का कच्चा दूध बेहद प्रिय है। कहा जाता है कि यह पहला भोग था जिसे श्याम बाबा ने खाटू की धरती पर सबसे पहले स्वीकार किया था। कहते हैं कि इसे चढ़ाने से संतान की वृद्धि होती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।
- खीर और चूरमा - खीर और चूरमा खाटूश्याम जी का सबसे प्रिय और प्रसिद्ध भोग है। विशेष रूप से द्वादशी के दिन, घरों में ज्योत के रूप में खीर और चूरमे का भोग लगाया जाता है। कहा जाता है कि इसे अर्पित करने से भक्तों की कामनाएं जल्द पूरी होती हैं।
- पंचमेवा प्रसाद - बाबा श्याम को पंचमेवा का भोग भी प्रिय है। यह प्रसाद लंबे समय तक खराब नहीं होता है और इसे विशेष अवसरों पर चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। पंचमेवा अर्पित करने से घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है और जीवन में सकारात्मकता आती है।
- मावे के पेड़े - खाटूश्याम जी को दूध से बनी मिठाइयां विशेषकर खोए के पेड़े बहुत पसंद हैं। माना जाता है कि इसे अर्पित करने से बाबा श्याम प्रसन्न होते हैं और भक्तों को उनकी कृपा मिलती है।
जरूर चढ़ाएं ये खास चीजें (KhatuShyam Ji Favorite Things)
खाटूश्याम जी को गुलाब का फूल और गुलाब से बना इत्र बहुत प्रिय है। इसी वजह से उन्हें गुलाब की मालाएं और इत्र चढ़ाए जाते हैं। माना जाता है कि बाबा श्याम को गुलाब का फूल चढ़ाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और उनका आशीर्वाद मिलता है। वहीं, बाबा को मोरपंख भी बहुत ज्यादा प्रिय है। ऐसे में उन्हें मोरपंख भी जरूर अर्पित करें।
यह भी पढ़ें: Bada Mangal 2025 5th: पांचवे बड़े मंगल पर इस नियम से करें हनुमान चालीसा का पाठ, होंगे चमत्कारी लाभ
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।