Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Radha Ashtami 2025: अपनी बेटी को दें राधा रानी जी के ये नाम, बहुत ही खास है इनका अर्थ

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:28 PM (IST)

    पंचांग के अनुसार राधा अष्टमी हर साल भाद्रपद शुक्ल अष्टमी को मनाई जाती है। इस बार यह पर्व 31 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन राधा-कृष्ण के युगल स्वरूप की पूजा होती है। ऐसे में अगर आप अपनी बेटी के लिए नाम की तलाश कर रहे हैं तो राधा रानी से जुड़े इन नामों का चयन कर सकते हैं।

    Hero Image
    Radha Ashtami 2025 लड़कियों के लिए राधा जी के नाम (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। यदि आपके घर बेटी ने जन्म लिया है तो आप उन्हें राधा रानी से जुड़े ये प्यारे नाम दे सकते हैं। इन दिव्य नामों को अगर आप अपनी बेटी के लिए चुनते हैं, तो इससे सदा राधा जी और भगवान श्रीकृष्ण की कृपा आपकी लाडली पर बनी रहती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़कियों के लिए राधा रानी के नाम

    • श्रीजी - श्रीजी राधा जी का ही एक नाम है। मां लक्ष्मी का अवतार माने जाने के कारण राधा जी को श्रीजी कहा जाता है। 
    • रसिका - राधा रानी का एक नाम रसिका भी है, जिसका अर्थ सुंदर। ऐसे में आप अपनी बेटी को यह प्यारा-सा नाम दे सकते हैं।
    • गौरंगी - गौरंगी का अर्थ होता है खुशी देने वाला या गोरे रंग वाला। राधा जी का यह नाम आपकी बेटी पर खूब खिलेगा।
    • ऋद्धिका -  राधा रानी को समर्पित इस नाम का अर्थ है ऋद्धिका नाम का अर्थ है सफल या भगवान कृष्ण की प्रिय। 
    • पूर्णा - राधा जी को पूर्णा भी कहा जाता है। ऐसे में आप यह नाम अपनी लाडली के लिए चुन सकते हैं।

    (Picture Credit: Freepik) (AI Image)

    • रम्या - राधा जी को समर्पित यह नाम छोटा होने के साथ-साथ काफी प्यारा भी है। ऐसे में इस नाम को अपनी बेटी के लिए जरूर चुनें।
    • विशोका - विशोका भी राधा जी के नामों में से एक है। जिसका अर्थ है सभी शोक को नष्ट करने वाली।
    • प्रवीणा - राधा जी को समर्पित इस नाम का अर्थ है कुशल या "निपुण महिला।
    • श्यामा - 'श्याम की प्रियतमा' होने के कारण राधा जी को श्यामा भी कहा जाता है।
    • रासेश्वरी - राधा जी का एक नाम रासेश्वरी भी है, जिसका अर्थ है "भावनाओं की देवी"।
    • सर्वाद्या - जिसकी सभी पूजा करते हैं" या जो सभी वंदना योग्य है उन्हें सर्वाद्या कहा जाता है। ऐसे में इस दिव्य अर्थ वाले नाम को अपनी बेटी के लिए जरूर चुनें।
    • श्वरी - ईश्वरी का अर्थ है दिव्य शक्ति या शासन करने वाली देवी। ऐसे में राधा जी को समर्पित यह नाम आप अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - Radha Ashtami 2025: पहली बार कर रहे हैं राधा अष्टमी का व्रत, तो जरूर ध्यान रखें ये बातें

    यह भी पढ़ें - Ganesh Mahotsav 2025: बच्चों के लिए चुनें बप्पा के ये प्यारे नाम, सदा बना रहेगा आशीर्वाद

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।