Sawan Somvar पर पूजा के समय राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जप, पूरी होगी मनचाही मुराद
सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि (Vinayaka Chaturthi 2025 Yoga) पर रवि योग समेत कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में शिव परिवार की पूजा की जाएगी। भगवान गणेश की पूजा करने से सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है। इस दिन दान करने से अक्षय फल मिलता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। वैदिक पंचांग के अनुसार, सोमवार 28 जुलाई को विनायक चतुर्थी है। यह पर्व हर माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर शिव परिवार की पूजा की जाती है। साथ ही सुख और सौभाग्य में वृद्धि एवं मनचाही मुराद पाने के लिए व्रत रखा जाता है। सावन सोमवार के दिन पड़ने के चलते चतुर्थी तिथि का महत्व बढ़ गया है।
धार्मिक मत है कि भगवान गणेश की पूजा करने से आय और सौभाग्य में वृद्धि होती है। साथ ही आर्थिक तंगी दूर होती है। अगर आप भी भगवान गणेश की कृपा पाना चाहते हैं, तो चतुर्थी तिथि पर स्नान-ध्यान के बाद विधि-विधान से शिव परिवार की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय राशि अनुसार इन मंत्रों का जप करें।
यह भी पढ़ें- Sawan 2025: सावन में घर की इस दिशा में लगाएं बेलपत्र का पौधा, महादेव बरसाएंगे कृपा
राशि अनुसार मंत्र जप
- मेष राशि के जातक सावन सोमवार के दिन पूजा के समय 'ॐ महाकाल नमः और ॐ गजाननाय नमः' मंत्र का जप करें।
- वृषभ राशि के जातक विनायक चतुर्थी के दिन पूजा के दौरान ' ॐ रुद्रनाथ नमः ॐ विनायकाय नमः और ॐ सरस्वत्यै नमः' मंत्र का जप करें।
- मिथुन राशि के जातक सावन माह के तीसरे सोमवार पर पूजा के समय ' ॐ नटराज नमः और ॐ प्रमुखाय नमः' मंत्र का जप करें।
- कर्क राशि के जातक विनायक चतुर्थी को पूजा के समय 'ॐ चंद्रमोली नमः और ॐ जिष्णवे नमः' मंत्र का जप करें।
- सिंह राशि के जातक सावन सोमवार पर पूजा के दौरान 'ॐ चंद्रधारी नमः और ॐ सुखनिधये नमः' मंत्र का जप करें।
- कन्या राशि के जातक विनायक चतुर्थी के दिन पूजा के समय 'ॐ भोलेनाथ नमः और ॐ परमायै नमः' मंत्र का जप करें।
- तुला राशि के जातक सावन माह के तीसरे सोमवार के दिन पूजा के समय 'ॐ भूतनाथ नमः और ॐ त्रिपुरायै नमः' मंत्र का जप करें।
- वृश्चिक राशि के जातक विनायक चतुर्थी के दिन पूजा करते समय 'ॐ नंदराज नमः और ॐ महाकालाय नमः' मंत्र का जप करें।
- धनु राशि के जातक भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूजा के समय 'ॐ विषधारी नमः और ॐ प्रथमाय नमः' मंत्र का जप करें।
- मकर राशि के जातक गणपति बप्पा को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ महाकालेश्वर नमः और ॐ चामुण्डायै नमः' मंत्र का जप करें।
- कुंभ राशि के जातक देवों के देव महादेव की कृपा पाने के लिए 'ॐ मंगलेश्वर नमः और ॐ सर्वाय नमः' मंत्र का जप करें।
- मीन राशि के जातक आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए 'ॐ केदारनाथ नमः और ॐ महेशाय नमः' मंत्र का जप करें।
यह भी पढ़ें- Sawan 2025: आत्मसंयम, सेवा और तपस्या का अवसर है सावन, मिलती है ये सीख
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।