Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weekly Vrat Tyohar 02 To 08 June 2025: कब है निर्जला एकादशी और गंगा दशहरा? नोट करें त्योहार की डेट

    Updated: Sat, 31 May 2025 12:30 PM (IST)

    हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2025) व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार निर्जला एकादशी व्रत करने से साधक को सभी एकादशियों व्रत का शुभ फल मिलता है। साथ ही सभी पापों से छुटकारा मिलता है। आइए जानते हैं कि इस सप्ताह में कौन-से व्रत और पर्व मनाए जाएंगे।

    Hero Image
    Nirjala Ekadashi 2025 Kab Hai: सभी एकादशी तिथियों में खास है एकादशी (Pic Credit- Freepik)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सनातन धर्म में सभी माह को विशेष महत्व दिया गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह तीसरा माह होता है। इस माह में निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2025) व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जून के पहले सप्ताह में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी समेत आदि व्रत और पर्व मनाए जाएंगे। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस सप्ताह के व्रत और त्योहार (Weekly Vrat Tyohar 2025) की पूरी लिस्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मासिक दुर्गाष्टमी 2025 शुभ मुहूर्त (Masik Durga Ashtami Shubh Muhurat)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल अष्टमी तिथि पर मासिक दुर्गाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इस बार मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाएगी। इसी दिन धूमावती जयन्ती भी मनाई जाएगी।

    ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत- 02 जून को रात 08 बजकर 34 मिनट पर

    ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का समापन- 03 जून को रात 09 बजकर 56 मिनट पर

    यह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी कब है? यहां जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि से लेकर पारण तक सबकुछ

    महेश नवमी 2025 शुभ मुहूर्त (Mahesh Navami 2025 Shubh Muhurat)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी पर महेश नवमी मनाई जाएगी। इस बार 04 जून को मनाई जाएगी।

    ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की शुरुआत- 03 जून को रात 09 बजकर 56 मिनट पर

    ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का समापन- 04 जून को देर रात 11 बजकर 54 मिनट पर

    (Pic Credit- Freepik)

    गंगा दशहरा 2025 शुभ मुहूर्त (Ganga Dussehra 2025 Shubh Muhurat)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस बार 05 जून को गंगा दशहरा मनाया जाएगा।  

    ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि की शुरुआत- 04 जून को देर रात 11 बजकर 54 मिनट पर

    ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि का समापन- 06 जून को देर रात 02 बजकर 15 मिनट पर

    निर्जला एकादशी 2025 शुभ मुहूर्त (Nirjala Ekadashi 2025 Shubh Muhurt)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर निर्जला एकादशी व्रत किया जाता है। इस बार 6 जून को निर्जला एकादशी व्रत किया जाएगा। इसी दिन गायत्री जयंती मनाई जाएगी।

    ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत- 06 जून को देर रात 02 बजकर 15 मिनट पर

    ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का समापन-  07 जून को सुबह 04 बजकर 47 मिनट पर

    निर्जला एकादशी 2025 व्रत पारण का टाइम (Nirjala Ekadashi 2025 Vrat Paran Time)

    एकादशी व्रत का पारण अगले दिन यानी द्वादशी तिथि पर किया जाता है। व्रत का पारण करने का समय दोपहर 01 बजकर 44 मिनट से लेकर शाम 04 बजकर 31 मिनट तक है।

    प्रदोष व्रत 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Pradosh Vrat 2025 Date and Shubh Muhurat)

    वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत व्रत किए जाता है।

    ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत- 08 जून को सुबह 07 बजकर 17 मिनट पर

    ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि का समापन- 09 जून को सुबह 09 बजकर 35 मिनट पर

    यह भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, शुरू होंगे अच्छे दिन

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।  

    comedy show banner
    comedy show banner