Feng Shui Tips: फेंगशुई के अनुसार, इन चीजों से सजाएं अपना घर, खिंची चली आएगी सुख-समृद्धि और बरकत
साज-सजावट के लिए हम घर के अंदर तरह-तरह की चीजें रखते हैं। वहीं अगर आप फेंगशुई (Feng Shui Tips) के अनुसार, अपने घर को इन चीजों से सजाते हैं, तो इससे आप ...और पढ़ें
-1768560773929.webp)
Feng Shui Tips in hindi (AI Generated Image)
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। फेंगशुई (Feng Shui) केवल एक घर सजाने की कला नहीं है, बल्कि यह ऊर्जा (Chi) को संतुलित करने का एक माध्यम भी है। अगर आप अपने घर में सुख-समृद्धि और बरकत चाहते हैं, तो अपने घर में फेंगशुई के अनुसार इन चीजों को जरूर रखना चाहिए, जो न केवल सुंदरता में चार चांद लगाती हैं, बल्कि पॉजिटिव एनर्जी के फ्लो को भी बरकरार रखती हैं।
बढ़ेंगे आय के स्रोत
फेंगशुई में पानी को ‘धन का प्रतीक’ के रूप में देखा जाता है। ऐसे में अगर आप घर की उत्तर दिशा में पानी से जुड़ी कोई चीज जैसे छोटा-सा फाउंटेन, जल तत्व से जुड़ी पेंटिंग लगा सकते हैं। ऐसा करने से आय के अवसर बढ़ने लगते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि पानी स्थिर नहीं होना चाहिए, क्योंकि रुका हुआ पानी आर्थिक ठहराव का संकेत माना गया है, वहीं बहता हुआ पानी धन के प्रवाह (Cash Flow) को दर्शाता है।

(AI Generated Image)
रख सकते हैं ये पौधे
फेंगशुई में बांस के पौधे को सौभाग्य (Lucky Bamboo) लाने वाला माना गया है। आप इसे घर की पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में लगा सकते हैं, जिससे परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बेहतर प्रभाव पड़ता है और आर्थिक तंगी भी दूर होती है। इसके साथ ही मनी प्लांट और जेड प्लांट को भी फेंगशुई में शुभ माना गया है। बस इस बात का ध्यान रखें कि पौधे सूखे या पीले नहीं होने चाहिए, क्योंकि फेंगशुई के अनुसार, मुरझाए पौधे आर्थिक समस्याओं को न्योता देते हैं।
इस तरह रखें लाफिंग बुद्धा

फेंगशुई के अनुसार घर में लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) की तस्वीर लाना या फिर मूर्ति रखना भी बहुत ही अच्छा माना गया है। लाफिंग बुद्धा को खुशहाली और सफलता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। आप इसे मेन डोर के ठीक सामने या फिर अपने लिविंग रूम में रख सकते हैं। लाफिंग बुद्धा को इस प्रकार रखें कि अंदर आने वाले व्यक्ति की नजर इस पर पड़े।
इन चीजों से बढ़ेगी पॉजिटिव एनर्जी

फेंगशुई में माना गया है कि खिड़कियों या दरवाजों पर विंड चाइम्स (Wind Chimes) लगाने से इसकी मधुर ध्वनि से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और सकारात्मकता फैलती है। इसके साथ ही आप घर में धातु या कांच का कछुआ भी रख सकते हैं, जिससे लंबी आयु और स्थिरता आती है। इसे हमेशा उत्तर दिशा में रखना चाहिए, क्योंकि इस दिशा को धन और करियर से जोड़कर देखा जाता है।
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।