Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kitchen Vastu Tips: रसोई की इस दिशा में रखें मिट्टी का घड़ा, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी

    Updated: Fri, 09 Jan 2026 11:05 AM (IST)

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई में मिट्टी का घड़ा रखना बेहद शुभ माना जाता है। लेकिन आपको इससे संबंधित लाभ तभी मिल सकते हैं, जब आप इससे जुड़े कुछ वास्त ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    Kitchen Vastu Tips in hindi (AI Generated Image)

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। किचन घर का जरूरी पार्ट है, जिसमें वास्तु नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। तभी आप नेगेटिव एनर्जी से छुटकारा पा सकते हैं और घर में पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बना रहता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आपको वास्तु के अनुसार, रसोई की किस दिशा में मिट्टी का घड़ा रखने से फायदा मिल सकता है।

    जरूर रखें ये चीज

    वास्तु शास्त्र में माना गया है कि आपको अपनी रसोई में एक मिट्टी का घड़ा जरूर रखना चाहिए। यह न केवल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि वास्तु की दृष्टि से भी मिट्टी का घड़ा रखना शुभ माना गया है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप मिट्टी के घड़े में पानी रखकर अपने किचन में रखते हैं, तो इससे घर में धन का प्रवाह बना रहता है। इसे रखने के लिए किचन की उत्तर, या फिर उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण को सबसे उत्तम माना गया है।

    pot i

    न करें ये गलती

    इस बात का खासतौर से ध्यान रखें कि किचन में कभी भी खाली मिट्टी का घड़ा नहीं रखना चाहिए, खासकर रात के समय में। इसे हमेशा पानी से भरकर रखें। साथ ही इसकी साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखें। इसके साथ ही मिट्टी का घड़े को ऐसे स्थान पर रखने से भी बचना चाहिए, जहां सीधी धूप आती हो या बहुत अधिक गर्मी या फिर ठंडा हो। किचन में घड़े को रखने के लिए हमेशा ठंडी और छायादार जगह चुनें।

    pot i (1)

    जरूर ध्यान रखें ये बातें

    वास्तु शास्त्र में माना गया है कि आपको अपनी रसोई को हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित ढंग से रखना चाहिए। इसके साथ ही चाकू-छुरी जैसी नुकीली चीजों को हमेशा ढककर या इस तरीके से रखना चाहिए कि वह किसी की नजर में न आएं। आपका किचन हवादार और अच्छी रोशनी वाली होनी चाहिए। इन सभी बातों का ध्यान रखने से किचन में पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बना रहता है और घर में सुख-समृद्धि आती है।

    यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर के इन हिस्सों में साफ-सफाई को न करें नजरअंदाज, वरना लग सकता है वास्तु दोष

    यह भी पढ़ें Vastu Tips: घर खरीदने की एक्साइटमेंट में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये बड़ी चूक? जानें वास्तु नियम

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।