Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wedding Card Vastu: शादी के कार्ड में भूलकर भी न करें ये गलती, वैवाहिक जीवन में आ सकती हैं बाधाएं

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 04:33 PM (IST)

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, शादी का कार्ड आपके आने वाले वैवाहिक जीवन पर गहरा प्रभाव डालता है। जानें कार्ड के रंग, शुभ चिन्ह और शब्दों से जुड़ी उन गलतियों ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    शादी के कार्ड में कहीं गलती तो नहीं? (Image Source: AI-Generated)

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। शादी का कार्ड सिर्फ एक निमंत्रण पत्र नहीं होता, बल्कि यह आपके नए जीवन की शुरुआत का पहला औपचारिक संदेश होता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, विवाह पत्रिका (Wedding Card) में रंग, शब्द और प्रतीकों का सही चयन घर में सुख-समृद्धि लाता है। अगर कार्ड बनवाते समय वास्तु के नियमों की अनदेखी की जाए, तो यह वैवाहिक जीवन में अनचाही बाधाएं पैदा कर सकता है।

    वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों और ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, आइए जानते हैं कि शादी के कार्ड में क्या चीजें होनी चाहिए और क्या नहीं-

    1. रंगों का चुनाव (Color Selection)

    वास्तु के अनुसार, शादी के कार्ड के लिए लाल, पीला, केसरिया या क्रीम रंग सबसे शुभ माने जाते हैं।

    लाल रंग: प्रेम और ऊर्जा का प्रतीक है।

    पीला रंग: ज्ञान और नई शुरुआत का सूचक है।

    क्या न करें: शादी के कार्ड में कभी भी काले या गहरे भूरे (Dark Brown) रंग का इस्तेमाल मुख्य रंग के तौर पर नहीं करना चाहिए, क्योंकि इन्हें नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है।

    2. शुभ प्रतीकों का महत्व (Auspicious Symbols)

    कार्ड पर देवी-देवताओं और मंगल प्रतीकों का होना सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है।

    गणेश जी की प्रतिमा: किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश पूजन से होती है, इसलिए कार्ड पर उनकी छवि अनिवार्य है।

    स्वास्तिक और कलश: ये चिन्ह सुख और वैभव का प्रतिनिधित्व करते हैं।

    ध्यान दें: आजकल मॉडर्न दिखने के चक्कर में लोग अजीबोगरीब आकृतियां बनवाते हैं, जिनसे बचना चाहिए।

    3. शब्दों और भाषा की शुद्धता

    1. कार्ड पर लिखे शब्दों का प्रभाव गहरा होता है।

    2. निमंत्रण की भाषा सौम्य और आदरपूर्ण होनी चाहिए।

    3. ध्यान रखें कि कार्ड पर अपशब्द या भारी-भरकम शब्द न हों जो पढ़ने में नकारात्मक लगें।

    4. किन चीजों से बचें? (Avoid These Mistakes)

    नुकीले किनारे: वास्तु के अनुसार, कार्ड के कोने बहुत ज्यादा नुकीले नहीं होने चाहिए। गोलाई वाले या चौकोर किनारे बेहतर माने जाते हैं।

    wedding card

    (Image Source: AI-Generated)

    अधूरी जानकारी: कार्ड पर शुभ मुहूर्त और तिथि साफ-साफ लिखें। अधूरी जानकारी भ्रम और वास्तु दोष पैदा करती है।

    चित्रों का चयन: कार्ड पर युद्ध, सूखे पेड़ या किसी भी उदास कर देने वाले चित्र का प्रयोग भूलकर भी न करें।

    5. वितरण का सही समय

    वास्तु शास्त्र कहता है कि शादी का पहला कार्ड हमेशा अपने कुलदेवता या भगवान गणेश को अर्पित करना चाहिए। इसके बाद ही सगे-संबंधियों को बांटना शुरू करें।

    शादी का कार्ड आपके खुशहाल भविष्य की नींव है। वास्तु के इन छोटे-छोटे बदलावों को अपनाकर आप अपने विवाह उत्सव को और भी मंगलमय बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- काला और नीला रंग सच में लाता है दुर्भाग्य? वास्तु के इन नियमों को जानकर दंग रह जाएंगे आप

    यह भी पढ़ें- बाथरूम में शीशा लगाने की ये 3 गलतियां बनती हैं गृह-क्लेश का कारण, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे?

    अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।