Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tecno Spark Go 3 स्मार्टफोन 8999 रुपये में हुआ लॉन्च, चेक करें क्या हैं खूबियां?

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 01:39 PM (IST)

    Tecno Spark Go 3 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें 6.74-इंच HD+ 120Hz डिस्प्ले और Unisoc T7250 चिपसेट है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले इस फोन ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Tecno Spark Go 3 स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गया है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन की बिक्री 23 जनवरी से शुरू होगी। इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकता है। टेक्नो के लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.74-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन को Unisoc T7250 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया है।

    Tecno Spark Go 3 की कीमत और सेल डिटेल्स

    Tecno Spark Go 3 स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ 8999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन की सेल अमेजन पर 23 जनवरी से शुरू होगी। टेक्नो का यह फोन Titanium Grey, Ink Black, Galaxy Blue और Aurora Purple कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। कंपनी ने बताया कि यह फोन कुछ दिनों बाद फ्लिपकार्ट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    Tecno Spark Go 3 की स्पेसिफिकेशन

    Tecno Specs

    • Tecno Spark Go 3 स्मार्टफोन में 6.74-इंच का HD+ (720x1,600 pixels) IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है।
    • Tecno का यह बजट फोन Unisoc T7250 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, जो ऑक्टा-कोर चिपसेट है। इसके हर कोर की क्लॉक स्पीड 1.8GHz है। इस फोन में 4GB की LPDDR4x RAM और 64GB स्टोरेज दिया गया है।
    • टेक्नो का यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित करता है। इसके साथ ही यह फोन Tecno के Ella वॉइस असिस्टेंट भी सपोर्ट करता है।
    • Tecno Spark Go 3 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फोन में डुअल एलईडी फ्लैश दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
    • इस फोन में AI GC Portrait, AI CAM, Portrait, Super Night, Beauty, Dual Video, Vlog, Time-lapse, Panorama, और Pro कैमरा फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है।
    • Tecno के इस फोन में ऑफलाइन कॉलिंग फीचर भी दिया गया है। यह फीचर तभी काम करेगा जब फोन के 1.5 किमी की रेंज में कोई टेक्नो फोन उपलब्ध होगा। यह फोन Android 15 पर रन करेगा।

    यह भी पढ़ें- इंडियन कंपनी लाएगी सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले जानें क्या होगा खास