Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhaar Card अपडेट वो भी फ्री में, 14 जून तक नहीं लगेगा एक भी रुपया; बस फॉलो करें ये प्रोसेस

    भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) नागरिकों को 14 जून 2025 तक मुफ्त में आधार विवरण ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा दे रहा है। इस पहल से नियमित 50 रुपये का अपडेट शुल्क माफ हो जाएगा। आधार धारकों को हर 10 साल में अपने पहचान प्रमाण और एड्रेस प्रूफ को अपडेट करना जरूरी है। नाम जन्मतिथि पता लिंग और भाषा जैसी जानकारी ऑनलाइन अपडेट की जा सकती है।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 27 May 2025 02:33 PM (IST)
    Hero Image
    Aadhaar Card अपडेट वो भी फ्री में

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आपके आधार डिटेल्स को अपडेट करने की जरूरत है, तो आपके लिए अच्छी है। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI नागरिकों को अपने आधार की डिटेल्स फ्री में ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा दे रहा है, लेकिन यह सुविधा सिर्फ 14 जून, 2025 तक ही मिलेगी। पिछले साल पहली बार शुरू की गई इस पहल से रेगुलर 50 रुपये का अपडेट शुल्क खत्म हो गया है और आपको किसी फिजिकल एनरोलमेंट सेंटर पर जाने की परेशानी से भी छुटकारा मिल गया है। हालांकि, Aadhaar Card फ्री में अपडेट करने के लिए अब आपके पास कुछ ही दिन बचे हैं, इसलिए आप इसे जल्द से जल्द कर लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार अपडेट क्यों जरूरी?

    UIDAI के आधार एनरोलमेंट और अपडेट रेगुलेशंस, 2016 के अनुसार हर एक आधार धारक को हर 10 साल में एक बार अपने पहचान प्रमाण (PoI) और एड्रेस प्रूफ (PoA) को अपडेट करना जरूरी है। अपनी जानकारी को अपडेट रखने से आपको सरकारी बेनिफिट्स के लिए आवेदन करने, बैंक अकाउंट ओपन करने या KYC प्रोसेस को पूरा करने में होने वाली समस्याओं से बचने में मदद मिलती है। चलिए जानते हैं आप ऑनलाइन क्या क्या अपडेट कर सकते हैं।

    Aadhaar Card में ऑनलाइन क्या क्या कर सकते हैं अपडेट?

    बता दें कि यह फ्री अपडेट सुविधा सिर्फ चुनिंदा डेमोग्राफिक डिटेल्स के लिए उपलब्ध है। आप इन्हें ऑनलाइन बदल सकते हैं:

    • Name
    • Date of Birth (कुछ लिमिट्स में)
    • Address
    • Gender
    • Language preferences

    हालांकि, बायोमेट्रिक अपडेट जैसे कि फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन, या फोटो को ठीक करवाने के लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाना होगा।

    आधार कार्ड अपडेट: Step-By-Step प्रोसेसर

    • इसके लिए सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
    • इसके बाद अपने आधार नंबर और OTP के साथ लॉग इन कर लें।
    • इधर से अब ऊपर दाईं ओर 'Document Update' पर क्लिक करें।
    • मान्य PoI और PoA डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
    • इसे आप JPEG/PNG/PDF फाइल के अपलोड कर सकते हैं जिसका अधिकतम साइज 2MB तक हो सकता है।
    • Review करने के बाद सबमिट करें।
    • अब आपको इसका स्टेटस ट्रैक करने के लिए एक Service Request Number (SRN) मिल जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: कहीं आपके आधार कार्ड का तो नहीं हुआ है गलत इस्तेमाल? कैसे करें पता