Amazon Great Republic Day सेल की 5 सबसे बड़ी स्मार्टफोन डील्स, लिस्ट में iPhone 17 Pro भी
अमेजन की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 16 जनवरी से शुरू हो रही है। इस दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप सहित कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिलेगी। कंपनी ने सेल की पांच बड़ ...और पढ़ें

Amazon Great Republic Day सेल की 5 सबसे बड़ी स्मार्टफोन डील्स, लिस्ट में iPhone 17 Pro भी
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन पर जल्द ही Great Republic Day Sale शुरू होने जा रही है। इस सेल की शुरुआत 16 जनवरी से हो रही है। कंपनी के दूसरे बड़े सेल इवेंट्स की तरह इस सेल के दौरान भी स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स, स्पीकर, स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंसेज सहित कई तरह के डिवाइस पर डिस्काउंट और डील्स देखने को मिलेंगी। हालांकि ई-कॉमर्स कंपनी ने आने वाली सेल के लिए ज्यादा डील्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सेल की 5 बड़ी स्मार्टफोन डील्स सामने आ गई हैं। चलिए आज इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 15

OnePlus ने कुछ वक्त पहले ही अपने इस फ्लैगशिप डिवाइस को लॉन्च किया है। वैसे इस फोन की शुरुआती कीमत 76,999 रुपये है लेकिन आप सेल के दौरान इस फोन को सिर्फ 68,999 रुपये में खरीद पाएंगे। हालांकि कंपनी ने अभी ये नहीं बताया है कि इसमें बैंक ऑफर भी शामिल होगा या नहीं।
Samsung S25 Ultra 5G
Great Republic Day सेल के दौरान सैमसंग ये प्रीमियम फोन भी काफी सस्ता मिलेगा जहां इसे आप सिर्फ 1,19,999 रुपये में खरीद पाएंगे। वैसे इस फोन की एक्चुअल प्राइस 1,29,999 रुपये है। हालांकि अमेजन इस फोन को सेल से पहले ही सिर्फ 1,07,250 रुपये में खरीदने का मौका दे रहा है।
iPhone 17 Pro

एप्पल ने कुछ वक्त पहले ही अपना ये सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसका वैसे तो एक्चुअल प्राइस 1,34,900 रुपये है। हालांकि सेल के दौरान आप इस फोन को 1 लाख रुपये से कम में खरीद पाएंगे। कंपनी ने इस डील को अभी पूरी तरह से रिवील नहीं किया है लेकिन टीज किए गए प्राइस से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन की कीमत 99,999 रुपये हो सकती है।
iQOO 15
सेल के दौरान iQOO 15 को भी आप काफी ज्यादा कम कीमत पर खरीद पाएंगे। वैसे इस फोन की शुरुआती कीमत 76,999 रुपये है लेकिन आप सेल के दौरान इस फोन को सिर्फ 65,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इस फोन में आपको काफी पावरफुल प्रोसेसर और AI फीचर्स के साथ शानदार कैमरा भी मिलता है।
Vivo X300 5G

वीवो ने हाल ही में अपनी नई X सीरीज भी लॉन्च की है। सेल के दौरान इस सीरीज का Vivo X300 5G भी काफी सस्ता मिलेगा। वैसे इस फोन की शुरुआती कीमत 83,999 रुपये है लेकिन आप सेल के दौरान इस फोन को सिर्फ 75,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।