Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षाबंधन से पहले iPhone 16 हो गया सस्ता, खरीदने से पहले चेक करें Deal

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 08:00 AM (IST)

    रक्षाबंधन के अवसर पर अगर आप अपनी बहन को स्मार्टफोन गिफ्ट करने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 पर शानदार डील उपलब्ध है। इसे 69999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर्स के साथ ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI पर 1250 रुपये और BOBCARD से पेमेंट करने पर 3000 रुपये तक की छूट मिल रही है।

    Hero Image
    रक्षाबंधन से पहले iPhone 16 हो गया सस्ता, खरीदने से पहले चेक करें Deal

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रक्षाबंधन आ रहा है ऐसे में अगर आप भी अपनी बहन को कोई स्मार्टफोन गिफ्ट में देने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। दरअसल इस वक्त कई बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सेल चल रही है जिसकी वजह से इस लेटेस्ट डिवाइस पर सीधे 10 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। फ्लिपकार्ट तो इस सेल में iPhone 16 पर काफी शानदार डील दे रहा है जहां से आप इस फोन को सिर्फ 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कुछ बैंक ऑफर्स भी दे रहा है जिससे आप डिवाइस को और भी कम कीमत पर अपना बना सकते हैं। चलिए इस डील पर एक नजर डालते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 16 पर डिस्काउंट ऑफर

    एप्पल ने पिछले साल सितंबर महीने में अपनी आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया था जहां सबसे बेस मॉडल को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। हालांकि अभी आप इस फोन को बिना किसी बैंक ऑफर के सिर्फ 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी इस फोन पर खास बैंक ऑफर भी दे रही है जहां से आप ICICI Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 1250 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं जिससे डिवाइस की कीमत और भी कम हो जाती है।

    जबकि BOBCARD से पेमेंट करने पर कंपनी 3000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है जिसके बाद फोन की कीमत सिर्फ 66,999 रुपये रह जाता है। इसके अलावा फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं। साइट पर चेक करने पर पता चलता है कि अगर आप पुराना आईफोन 11 एक्सचेंज करते हैं तो 15,350 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। हालांकि यह डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन के हिसाब से कम भी हो सकता है।

    Apple iPhone 16 क्यों इतना खास?

    एप्पल के इस शानदार आईफोन में आपको सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलती है जो सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ आता है। साथ ही फोन में काफी ज्यादा पावरफुल Apple A18 चिपसेट मिल रहा है जो इसे काफी खास बना देता है। डिवाइस के बेस मॉडल में आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाती है।

    कैमरा के मामले में भी फोन काफी शानदार है जहां ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12 MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा मिल जाता है। जबकि सेल्फी के लिए 12 MP का कैमरा मिल रहा है। 

    यह भी पढ़ें- iPhone 16 पर बंपर डिस्काउंट, अभी खरीदें या iPhone 17 का करें इंतजार?